ETV Bharat / state

भोरंज निवासी व्यक्ति की मौत मामला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 2:11 PM IST

Memorandum submitted to DC
उपायुक्त हमीरपुर को सौंपा ज्ञापन

मृतक युवक के परिजनों ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा. परिजनों ने ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग उठाई है.

हमीरपुर: भोरंज में संदिग्ध परिस्थितियों में नवंबर महीने में मृत मिले व्यक्ति की मौत के मामले में परिजनों ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा. परिजनों ने ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग उठाई है.

परिजनों का कहना है कि इस मामले में भोरंज थाना पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है. वहीं, परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है.

मृतक युवक के चचेरे भाई रजनीश ने कहा कि साजिश के तहत यह मर्डर किया गया है, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई भी गिरफ्तारी नहीं की है.

वीडियो.

जानकारी के मुताबिक नवंबर 2019 में भोरंज थाना के तहत जगदेव चंद का शव एक नाले से बरामद किया गया था. 16 नवंबर को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था.

इस मामले में परिजनों ने जगदेव चंद के ही दोस्तों पर उसकी हत्या करने के आरोप लगाए थे. वहीं, अब जगदेव चंद के परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

परिजनों ने उपायुक्त से मिलकर जल्द से जल्द पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने के आदेश देने की मांग की है. बता दें कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जिस कारण लगातार परिजन पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महिला सम्मेलन में बोले विस अध्यक्ष डॉ. बिंदल, नारी सशक्त तो हिमाचल सशक्त

Intro:भोरंज निवासी व्यक्ति की हत्या की आशंका जताई, परिजनों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
barsar hamirpur।
भोरंज में संदिग्ध परिस्थितियों में नवंबर महीने में मृत मिले व्यक्ति की मौत के मामले में परिजनों ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग उठाई है परिजनों का कहना है कि इस मामले में भोरंज थाना पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है।


Body:बाइट

मृतक युवक के चचेरे भाई रजनीश ने कहा कि साजिश के तहत यह मर्डर किया गया है लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई भी गिरफ्तारी नहीं की है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर पुलिस से इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग उठाई है। Conclusion:जानकारी के मुताबिक नवंबर माह में भोरंज थाना के तहत जगदेव चंद का का सब एक नाले से बरामद किया गया था 16 नवंबर को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ही से परिजनों को सौंप दिया गया था इस मामले में परिजनों ने जगदेव चंद के ही दोस्तों पर उसकी हत्या करने के आरोप लगाए थे वहीं अब जगदेव चंद के परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है उन्होंने उपायुक्त से मिलकर जल्द से जल्द पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने के आदेश देने की मांग की है बता दें कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जिस कारण लगातार परिजन पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.