ETV Bharat / state

NIT हमीरपुर के निदेशक पर नियमों के विपरीत भर्ती करने पर गिरी गाज, MHRD ने भेजा छुट्टी पर

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 7:40 AM IST

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हमीरपुर के प्रो. विनोद यादव को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां छीनकर तत्काल छुट्टी पर भेज दिया है. बता दें कि उन पर नियमों को दरकिनार कर अध्यापक स्टाफ के पदों पर समुदाय विशेष से भर्तियां करने और उन्हें वित्तीय लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं.

hamirpur
हमीरपुर

हमीरपुर: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हमीरपुर के निदेशक प्रो. विनोद यादव के खिलाफ मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सख्त कार्रवाई की है. एनआईटी में एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियमों के विपरीत हुई नई भर्तियों और उन्हें वित्तीय लाभ पहुंचाने के आरोपों में मंत्रालय ने प्रो. यादव से वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां छीनकर तत्काल छुट्टी पर भेज दिया है.

बता दें कि निदेशक प्रो. विनोद यादव को छुट्टी पर भेजने के बाद मंगलवार को एनआईटी जालंधर के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी को एनआईटी हमीरपुर के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है. प्रो. अवस्थी 16 जुलाई को कार्यभार संभालेंगे, लेकिन उन्होंने ऑनलाइन जिम्मेदारी संभाल ली है.

प्रो. विनोद यादव ने मार्च 2018 को एनआईटी हमीरपुर में निदेशक के पद पर ज्वाइन किया था. उनके ऊपर संस्थान में नियमों के विपरीत अध्यापक स्टाफ के पदों पर समुदाय विशेष से भर्तियां करने और उन्हें वित्तीय लाभ पहुंचाने के आरोप लगे हैं.

सांसद अनुराग ठाकुर और विधायक राजेंद्र राणा ने भी की थी शिकायत

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा, एनआईटी के छात्र और पूर्व छात्र संगठन ने निदेशक प्रो. विनोद यादव की कार्यप्रणाली की शिकायत मानव संसाधन विकास मंत्रालय से की थी. शिकायत मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

केंद्रीय मंत्रालय की कमेटी दौरा कर तैयार करेगी रिपोर्ट

बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने सोमवार को प्रो. यादव से वित्तीय और प्रशासनिक कामकाज पर रोक लगाई थी. इसी के तहत मंगलवार को उन्हें जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेज दिया गया है. मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मंत्रालय की कमेटी हिमाचल जाकर कैंपस का दौरा करके रिपोर्ट तैयार करेगी.

एनआईटी बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि एनआईटी के निदेशक प्रो. विनोद यादव से वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां वापस ले ली गई हैं और उनके स्थान पर प्रो. ललित अवस्थी को नया निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: मंडी में टला बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरने से बची HRTC की बस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.