चुराह विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी हंसराज ने लगाई जीत की हैट्रिक

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 4:22 PM IST

चुराह विधानसभा सीट

चुराह विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है. चुराह विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के 5 राउंड पूरे हो गए हैं. भाजपा प्रत्याशी हंसराज 3698 मतों से आगे हैं.(Himachal Assembly Election Result 2022) (Churah Election Result 2022)

चुराह: चुराह विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा प्रत्याशी हंसराज की जीत हो गई है. भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला रहा. 12 राउंड में मतगणना पुरी हुई. भाजपा प्रत्याशी हंसराज को 31640 वोट पड़े वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी यशवंत सिंह को 28938 वोट पड़े हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंद कुमार जरयाल को 380 और नोटा को 391 वोट पड़े हैं.

कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी हंसराज: बीजेपी प्रत्याशी हंसराज ने पीएचडी तक की पढ़ाई पूरी की है. पिछले करीब साढ़े नौ साल से भाजपा के विधायक के रूप में हंसराज अपना कार्यकाल बिता रहे हैं. पहली बार भाजपा की टिकट से हंसराज ने 2012 में विधानसभा चुनाव लड़ा और अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और दो बार के लगातार विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज को 2,211 वोट से पराजित करके पहली बार विधान सभा पहुंचे.

उसके बाद वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव हुए और भाजपा की तरफ से हंसराज को टिकट दिया गया और कांग्रेस पार्टी से एक बार की हार के बाद दोबारा सुरेंद्र कुमार भारद्वाज को कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन हंसराज ने 4,944 वोट से सुरेंद्र कुमार भारद्वाज को पराजित करके इस सीट पर विजय हासिल की. बाद में भाजपा ने उन्हें विधानसभा का उपाध्यक्ष के पद से भी नवाजा. (Himachal Pradesh Election 2022) (Himachal Pradesh elections Exit Polls) वहीं, बीजेपी ने इस बार भी उन्हीं पर दांव खेला. वहीं, कांग्रेस ने चुराह सीट से यशवंत सिंह और आम आदमी पार्टी ने नंद कुमार जरयाल को चुनाव मैदान में उतारा.

चुराह विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गणित: चुराह विधानसभा सीट पर साल 2003 और 2007 में भारतीय जनता पार्टी को दो बार लगातार हार का सामना कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार भारद्वाज से करना पड़ा था. उनके मुकाबले पूर्व राज्य मंत्री मोहन लाल लगातार दो बार चुनाव हार गए थे. इसलिए कार्यकर्ताओं में काफी निराशा थी. इसी को देखते हुए भाजपा ने पहली बार अपर चुराह पर दांव खेला और यहां से युवा जिला परिषद सदस्य हंसराज को पार्टी का उम्मीदवार बनाया. यही कारण था कि भाजपा ने इसे गांव और शहरी क्षेत्र के बीच बांट दिया. क्योंकि अपर चुराह में 53 पंचायतें आती हैं, जबकि लोअर चुराह में 17 पंचायतें आती हैं. ऐसे में अपर चुराह की बोली चुराही अलग है, जबकि लोअर क्षेत्र की बोली में भाषा का फर्क होने से भाजपा के उम्मीदवार को चुराह की जनता ने 2211 वोटों से जीत दिलाई. उसके बाद लगातार दूसरी बार हंसराज ने फिर वर्ष 2017 में जीत का परचम लहराया. हालांकि अब कांग्रेस की मुश्किल इस विधानसभा क्षेत्र में काफी हद तक बढ़ी है. क्योंकि जिस तरह की भाषा बोली हंसराज बोलते हैं उस तरह की बोली लोअर चुराह के लोगों को नहीं आती है. यही कारण है कि भाजपा यहां से जीत हासिल करने में कामयाब हुई है. (Himachal Pradesh elections result 2022) (Himachal Pradesh Election news)

चुराह विधानसभा क्षेत्र के अहम मुद्दे: इस बार चुनावमें चुराह विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जैसे कई मुद्दे मुख्य रहे. नागरिक अस्पताल में स्टाफ की कमी और अल्ट्रसाउंड मशीन न होने से मरीजों के आए दिन होने वाली परेशानियों का भी मुद्दा उठा. कई क्षेत्रों में आज भी सड़क सुविधाओं का कमी का मुद्दा मुख्य रहा. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में स्कूलों में स्टाफ की कमी का भी मुद्दा जोर-शोर से उठा

चुराह विधानसभा सीट पर मतदान प्रतिशत: चंबा जिले में 2017 में 72.81 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस साल 73.90 मतदान दर्ज किया गया. यानी इस साल 1.09 फीसदी अधिक मतदान हुआ. अब चुराह विधानसभा सीट की बात करते हैं. 2017 में चुराह विधानसभा क्षेत्र में 75.81 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, इस साल चुराह विधानसभा सीट पर 78.29 फीसदी मतदान हुआ. 2017 के मुकाबले 2022 में चुराह विधानसभा सीट पर 2.48 फीसदी अधिक मतदान हुआ.

Last Updated :Dec 8, 2022, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.