ETV Bharat / state

राज्यपाल ने Bilaspur AIIMS में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, 31 मई को करेंगे फोरलेन का निरीक्षण

author img

By

Published : May 30, 2023, 5:29 PM IST

Updated : May 30, 2023, 9:08 PM IST

Etv Bharat
Bilaspur AIIMS में राज्यपाल ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अपने दो दिवसीय पर आज बिलासपुर पहुंचे. जहां उन्होंने एम्स में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान राज्यपाल एम्स की व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट नजर आए. वहीं, कल राज्यपाल कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का निरीक्षण करेंगे.

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के कोठीपुरा में स्थित एम्स पहुंचे. जहां राज्यपाल का प्रशासनिक अधिकारियों और एम्स प्रशासन स्वागत किया. वहीं, पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. इसके बाद राज्यपाल ने एम्स का दौरा किया और अस्पताल में व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

अपने दौरे पर राज्यपाल ने एम्स प्रशासन से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही चिकित्सक प्रशिक्षुओं से भी बातचीत की. इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मीडिया से कहा वह पहली बार बिलासपुर एम्स में पहुंचे है. यहां पर एम्स बहुत कम समय में बनकर तैयार हुआ है, वह बहुत ही काबिले तारीफ है.

उन्होंने कहा एम्स मरीजों को मिलने वाली सुविधा भी पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से लैस है. यहां पर मरीजों को ईलाज के दौरान यूज किए जाने वाले उपकरण भी सभी बेहतर है. राज्यपाल ने कहा वह एम्स की कार्यप्रणाली से पूरी तरह से संतुष्ट है. उन्होंने एम्स के अधिकारियों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा हिमाचल जैसे राज्य को एम्स मिलने अपने आप में बहुत बड़ी बात है. उन्होंने बिलासपुर में एम्स स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया.
ये भी पढ़ें: Himachal Loan Limit को लेकर सुक्खू करेंगे निर्मला सीतारमण से बात, भूपेंद्र यादव से भी करेंगे मुलाकात

बता दें कि राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे हैं. एम्स निरीक्षण के बाद राज्यपाल दयोली में एक वृद्ध आश्रम और मत्स्य फाॅर्म का दौरा किया. बुधवार को राज्यपाल बिलासपुर में फोरलेन कार्याें को निरीक्षण भी करेंगे. साथ ही बिलासपुर में जिला प्रशासन के साथ बैठक भी करने जा रहे है. गौरतलब है कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन लगभग बनकर तैयार हो गया है. ऐसे में अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी हिमाचल दौरा है. इन सभी तैयारियों को भी जायजा लेने के लिए राज्यपाल बिलासपुर पहुंचे हैं.

Last Updated :May 30, 2023, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.