ETV Bharat / city

झूठ और लूट की राजनीति कर रहे सतपाल रायजादा, पढे़ं 5 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 5:00 PM IST

वीरवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी (Demand for restoration of old pension in Himachal) देते हुए न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ के जिला मंडी के अध्यक्ष लेखराज ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी बीते 5 वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग प्रदेश सरकार से कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रही है. हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गुरुवार को ऊना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह रायजादा पर जमकर निशाना साधा. पढे़ं 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
5 बजे तक की बड़ी खबरें

जो पुरानी पेंशन देगा वही प्रदेश में राज करेगा: न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ

वीरवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी (Demand for restoration of old pension in Himachal) देते हुए न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ के जिला मंडी के अध्यक्ष लेखराज ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी बीते 5 वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग प्रदेश सरकार से कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रही है. इसके विरोध में हर जिला मुख्यालय पर पेंशन के लिए संकल्प लेने के लिए रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने नारा दिया है कि जो सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करेगी वही देश व प्रदेश में राज करेगी.

झूठ और लूट की राजनीति कर रहे सतपाल रायजादा, युवाओं को गुमराह करके गलत रास्ते पर धकेल रहे विधायक: सतपाल सत्ती

हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Satti Satpal Satti allegations on Una sadar mla satpal singh raizada) ने गुरुवार को ऊना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह रायजादा पर जमकर निशाना साधा. सतपाल सत्ती ने क्षेत्र के एक गांव में कई सालों से चल रही लड़ाई के मामले में सतपाल रायजादा पर आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सतपाल रायजादा झूठ और लूट की राजनीति कर रहे हैं.

Mahender Singh Thakur reached Kasol: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पहुंचे कसोल, राहत कार्यों का लिया जायजा

हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahender Singh Thakur) भी वीरवार को कसोल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी राहत कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने भी एक मांग पत्र (Mahender Singh Thakur reached Kasol) भी जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को सौंपा और कहा कि यहां पर बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है. उस पर भी प्रदेश सरकार विचार कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करें.

UNA: बाथू में दीवार गिरने से तीन मजदूर दबे, दो की हालत गंभीर, PGI किए गए रैफर

ऊना जिले के उपमंडल हरोली के बाथू में स्थित एक क्रैशर में निर्माणाधीन दीवार गिरने (Wall collapsed in Bathu of Una) से वहां काम कर रहे तीन मजदूर मलबे के नीचे दबने से घायल हो (laborers buried after Wall collapsed in UNA) गए. क्रैशर पर काम कर रहे अन्य लोगों की मदद से मलबे के नीचे दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया. जहां से दो मजदूरों को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Vikram Batra Death Anniversary: ...जब विक्रम बत्रा ने दोस्तों से कहा- तिरंगा लहराकर आऊंगा या तिरंगे में लिपटकर

आज कैप्‍टन विक्रम बत्रा की पुण्यतिथि (Vikram Batra Death anniversary) है. कैप्‍टन विक्रम बत्रा ने करगिल के युद्ध में देश के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्‍च बलिदान दिया था. युद्ध के बाद कैप्‍टन विक्रम बत्रा की बहादुरी को नमन करते हुए उनको सेना के सर्वोच्‍च सम्‍मान परमवीर चक्र से मरणोपरांत सम्‍मानित किया गया था. करगिल की उस जंग को 22 बरस हो चुके हैं, लेकिन इस जंग की दस्तान उसके नायकों के बिना अधूरी है. वो 24 साल में सर्वोच्च बलिदान दे गए. करगिल जंग के सबसे बड़े नायकों में थे कैप्टन विक्रम बत्रा, जिनका कोड नेम पाकिस्तानियों के लिए खौफ का दूसरा नाम था. ऐसे जांबाज की ये कहानी आपमें जोश भर देगी.

वीरभद्र सिंह को भी शिकस्त दी थी रामलाल ठाकुर ने, घटनाओं से भरपूर रहा है इस दिग्गज नेता का जीवन

राजनीति में दिग्गज नेताओं के साथ अनेक दिलचस्प किस्से जुड़े होते हैं. हिमाचल के पूर्व सीएम रामलाल ठाकुर (Thakur Ram Lal Former CM Himachal Pradesh) भी ऐसे ही नेताओं में शामिल हैं, जिनके साथ कई किस्से जुड़े हुए हैं. आज ठाकुर रामलाल के जन्मदिन पर ईटीवी भारत आपको कुछ ऐसे की किस्सों के बारे में बताएगा.....

SHIMLA: ढली में फिर भूस्खलन, गाड़ी दबी, HRTC वर्कशॉप को भी खतरा

शिमला शहर में ढली में एक बार फिर भूस्खलन (landslide in Dhali of Shimla) हुआ है. वीरवार सुबह हुए भूस्खलन के चलते एक गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जबकि एचआरटीसी की वर्कशॉप (HRTC Workshop shimla) को भी खतरा हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Apple season in Himachal: शराब की पेटियों में पहुंच रहा सेब, पेटियों के दाम बढ़ने का असर

हिमाचल में सेब सीजन शुरू हो चुका (Apple season in himachal) है,लेकिन इस बार सेब की पेटियों और पैकिंग ट्रे के दामों में उछाल के कारण बागवान सेब फल मंडियों में शराब की पेटियों में लेकर पहुंच रहे हैं

कौल सिंह ठाकुर का आरोप, कहा: महेंद्र सिंह ठाकुर ने किया जल शक्ति विभाग में पाइप खरीद घोटाला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने जल शक्ति मंत्री मंहेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप (Kaul Singh Thakur on Mahender Singh Thakur) लगाया है. उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्री मंहेंद्र सिंह ठाकुर ने जल शक्ति विभाग में पाइप खरीद में सैंकड़ों करोड़ का घोटाला किया है. ऐसे में इस मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal High Court: नेताओं के DO नोट पर नहीं होगा सरकारी वकीलों का तबादला, रिफ्रेशर कोर्स का आदेश

हिमाचल प्रदेश में सरकारी वकीलों के डीओ आधार पर तबादले नहीं (High Court bans transfers of government lawyers ) होंगे. अदालत अपने 57 पृष्टिय निर्णय में कहा कि लोक अभियोजक का उच्च सम्मान का एक वैधानिक पद है, जो कि जांच एजेंसी का पक्ष अदालत के समक्ष रखता है, जो एक स्वतंत्र वैधानिक अथॉरिटी है. कोर्ट ने आदेश में कहा कि लोक अभियोजक की भूमिका निष्पक्ष सुनवाई के लिए आंतरिक रूप से समर्पित होती है, इसलिए यह अच्छा नहीं होगा कि इन वकीलों को राजनेताओं के साथ मिलनसार या जनता के साथ मेलजोल करते देखा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.