ETV Bharat / city

युग हत्याकांड में अब हाईकोर्ट में 6 हफ्ते बाद होगी सुनवाई, पढ़ें, हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 5:00 PM IST

युग हत्याकांड में (yug murder case shimla) अब तीन दोषियों की फांसी की सजा मामले में हाईकोर्ट 6 हफ्ते बाद (Hearing in the Yug murder case) सुनवाई करेगा. हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों जिला कुल्लू खूब चर्चाओं में है. दरअसल बंजार विधानसभा की बात करें तो यहां से पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता खीमी राम शर्मा ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. खीमी राम शर्मा के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद (Khimi Ram Sharma will contest the election) भाजपा में भी खलबली मच गई है. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

युग हत्याकांड में अब हाईकोर्ट में 6 हफ्ते बाद होगी सुनवाई: युग हत्याकांड में (yug murder case shimla) अब तीन दोषियों की फांसी की सजा मामले में हाईकोर्ट 6 हफ्ते बाद (Hearing in the Yug murder case) सुनवाई करेगा. सोमवार को हाईकोर्ट में ये मामला दोषियों की सजा-ए-मौत की के पुष्टिकरण के लिए लगा था. डबल बेंच में किसी कारण से सुनवाई (High court on Yug murder case) आज नहीं हो सकी. अब अंतिम सुनवाई 6 हफ्ते बाद (final hearing on confirmation of death sentence in Shimla Yug murder case) होगी.

युग हत्याकांड: जानिए हाईकोर्ट में 2018 से कब-कब टली सजा-ए-मौत की कन्फर्मेशन से जुड़ी सुनवाई: राजधानी के चर्चित युग हत्याकांड में तीन दोषियों को फांसी की सजा (final hearing in Shimla Yug murder case) सुनाई गई है. शिमला की स्थानीय अदालत ने 2018 में तीन दोषियों को सजा-ए-मौत सुनाई थी. इस मामले में सजा की कन्फर्मेशन के लिए हाईकोर्ट ने अंतिम फैसला (final hearing on confirmation of death sentence in Shimla Yug murder case) लेना था. सोमवार 18 अप्रैल को यह मामला हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई के लिए लगा था, लेकिन अदालत ने सुनवाई 6 हफ्ते बाद के लिए तय की है. इससे पहले भी मौत की सजा को लेकर कन्फर्मेशन मामले में सुनवाई टलती रही है.

खीमी राम शर्मा ने किया बंजार से चुनाव लड़ने का ऐलान, वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी की बढ़ी मुश्किलें: हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों जिला कुल्लू खूब चर्चाओं में है. दरअसल बंजार विधानसभा की बात करें तो यहां से पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता खीमी राम शर्मा ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. खीमी राम शर्मा के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद (Khimi Ram Sharma will contest the election) भाजपा में भी खलबली मच गई है. भाजपा के वरिष्ठ नेता खीमी राम शर्मा का चुनाव लड़ना, वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी के लिए आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.

चार साल नाटी डालती रही भाजपा, चुनाव करीब आते ही याद आई जनता: कुशल जेठी: हिमाचल सरकार की फ्री बिजली और पानी की घोषणा पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी (Himachal Congress state spokesperson Kushal Jethi) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) के पदचिन्हों पर चलने को मजबूर हो गई है.

सोलन: विधायक परमजीत पम्‍मी को दिखाए काले झंडे, गाड़ी रोककर सवर्ण समाज के लोगों ने लगाए गो बैक के नारे: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के बाद सवर्ण संगठनों के विरोध का सामना दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी को भी करना पड़ा. संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दून विधायक (swaran samaj against Paramjeet Pammi) विधायक की गाड़ी को रोककर काले झंडे दिखाकर गो बैक के नारे लगाए.

4 दिन में 45 हजार से ज्यादा लोगों ने किया लिफ्ट का इस्तेमाल, पर्यटकों की आमद से बढ़ा ग्राफ: हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के कई होटल घाटे में चल (Himachal Pradesh Tourism Corporation)रहे. वहीं, शिमला पर्यटन निगम की लिफ्ट हर रोज लाखों की कमाई कर रही है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से शिमला के काट रोड से माल रोड के लिए पर्यटन निगम की लिफ्ट में लाइन लग रही है.बीतें चार दिन में करीब 45 हजार लोगों ने काट रोड से माल रोड पहुंचने के लिए पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट का इस्तेमाल (45 thousand people used lift in Shimla)किया. जानकारी के मुताबिक हर रोज पर्यटन निगम को इस लिफ्ट से डेढ़ लाख से ज्यादा रुपए की कमाई हो रही है.

भूतनाथ पुल के मुद्दे पर कांग्रेस ने कुल्लू में कुछ इस तरह जताया रोष: कांग्रेस ने कुल्लू में भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge of kullu) के मरम्मत कार्य को करने में प्रदेश की भाजपा सरकार को विफल करार दिया है. जिसके विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने भूतनाथ पुल की समस्या से तंग आकर पुल की अर्थी यात्रा निकालकर और मुखाग्नि देकर सरकार के प्रति अपना विरोध (Congress demonstrated on Bhootnath bridge) जताया. इस मामले में कांग्रेस ने जहां सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया तो वहीं, उन्होंने अब इस मुद्दे को ही खत्म करने की बात कही.

सामान्य वर्ग की मिलीभगत से जबना चौहान के खिलाफ रचा जा रहा षड्यंत्र, मौजूदा प्रधान और सचिव पर भी हो FIR की मांग: मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र की थरजून पंचायत की पूर्व में प्रधान रहीं जबना चौहान पर झूठे मामले बनाकर उनकी ख्याति को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि वास्तविक तौर पर पंचायत का धन संबधी कार्य किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं किया जाता है, बल्कि पंचायत के सचिव का भी इस कार्य में हाथ होता है. इसीलिए मात्र जबना चौहान ही नहीं थरजून पंचायत के सचिव के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए (Dalit Samaj support Jabna Chauhan) और मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. यह मांग अखिल भारतीय दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग परिषद ने मंडी में उठाई है.

HAMIRPUR: सरेडी पंचायत में आग की भेंट चढ़ी गौशाला, दो बैल जिंदा जले: हमीरपुर जिले की गलोड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले सरेडी पंचायत (Saredi Panchayat of Hamirpur) के कलोह गांव में रहने वाले रतन चंद की गौशाला जलकर राख (Fire in cowshed in Saredi Panchayat) हो गई है. आगजनी की इस घटना में दो बैल भी जिंदा जल गए. गलोड़ के तहसीलदार केशव कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को 5 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय टेंडर मामला, आज बैठक में होगा फैसला: लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक ( Nerchowk Medical College) में वार्ड बॉय के टेंडर (Corruption allegations in Ward Boy Tender) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दो महीने बीत जाने और 7 कंपनियों की पात्रता पाए जाने के बाद भी कॉलेज प्रबंधन इसका फाइनेंशियल टेंडर जारी नहीं कर पा रहा है. सूत्रों की मानें तो चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए यह टेंडर लगातार लटकाया जा रहा है. वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारीज किया और आज बैठक कर कोई फैसला लेने की बात कही.

ये भी पढे़ं: 'THE LADY KILLER' फिल्म शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे भूमि और अर्जुन, पहली बार एक साथ आएंगे नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.