मिशन 2022 के लिए नेता प्रतिपक्ष ने कसी कमर, महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिए चुनावी टिप्स

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 4:12 PM IST

Congress protest in Una

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मिशन 2022 को लेकर कदमताल तेज कर दी है और पिछले कुछ समय से लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विभिन्न मोर्चो प्रकोष्टों के सम्मेलन कर रहे है. इसके बाद मुकेश अग्निहोत्री ने महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिरकत कर महिला कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 के लिए मैदान में डट जाने का आह्वान करते हुए चुनावी टिप्स भी दिए.

ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मिशन 2022 को लेकर कदमताल तेज कर दी है और पिछले कुछ समय से लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विभिन्न मोर्चो प्रकोष्टों के सम्मेलन कर रहे है. इसी कड़ी में सोमवार नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ महंगाई के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरकर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला.

इसके बाद मुकेश अग्निहोत्री ने महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिरकत कर महिला कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 के लिए मैदान में डट जाने का आह्वान करते हुए चुनावी टिप्स भी दिए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा ने जनता को महंगाई की चक्की में पीसने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

हालत यह है कि रोजमर्रा के खाद्य वस्तु की चीजें दिन पर दिन महंगी होती जा रही है. महिलाओं का घरेलू बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है. वहीं, पंजाब के राजनीतिक हालात के सवाल पर कुछ भी बोलने से बचते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज महंगाई का मुद्दा है इसलिए हमारा ध्यान न भटकाएं.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी के चलते रविवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में महिला कांग्रेस द्वारा महंगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकारों के खिलाफ जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया.

वीडियो.

मुकेश अग्निहोत्री ने महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं संग कांगड़ मैदान से लेकर घालुवाल तक रोष रैली निकाली. वहीं, इसके बाद घालुवाल में महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल भी विशेष रूप से मौजूद रही.

वहीं, महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता हरोली ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने की. पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने महंगाई को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है. जिन उम्मीदों के साथ जनता ने भाजपा को सत्ता की बागडोर सौंपी थी भाजपा ने उन तमाम सपनों और उम्मीदों को कुचल कर रख दिया है.

मुकेश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बहुत हुई महंगाई की मार का नारा देकर सत्ता में आई थी, लेकिन आज देश में बढ़ती महंगाई किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा के नेता इस महंगाई को देश के लिए जरूरी बता रहे है. उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों और गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही है जिससे हर घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है.

लोगों को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुसीबत बनता जा रहा है. लेकिन सत्ता के मद में चूर भाजपा को जनता की चीखो पुकार सुनाई ही नहीं दे रही. वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से पंजाब के सियासी हालात को लेकर पूछे गए सवाल को साफ तौर पर टालते हुए दिखाई दिए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस वक्त मुद्दा केवल महंगाई का है और इस परिस्थिति में कांग्रेस जनों का ध्यान भटकाने का प्रयास ना किया जाए.

ये भी पढ़ें- पंजाब कांग्रेस में सीएम पर खींचतान जारी, नहीं होगी विधायक दल की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.