ETV Bharat / city

विपक्ष पर बरसे CM जयराम, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें 7 PM

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 6:59 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर अपने गृहविधानसभा क्षेत्र सिराज के खारसी पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि दो राज्यों में सिमटी कांग्रेस पार्टी (cm jairam attacks on bharat jodo yatra) देश भर में शोर मचा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मंंडी की रैली में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का जवाब देंगे. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

कांग्रेस हाईकमान पर दिए बयान से घिरीं प्रतिभा सिंह, सुरेश कश्यप ने कहा- कांग्रेस में निराशा

हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap attacks on congress) ने पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह पर जमकर निशाना साधा है. प्रतिभा सिंह द्वारा हाईकमान पर दिए बयान से फटकार मिलने के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. दिल्ली से फटकार पड़ने पर प्रतिभा सिंह का कहना कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है. उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर, कौल सिंह ठाकुर और आशा कुमारी की नाराजगी साफ प्रदर्शित करती है कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है.

हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की बैठक, आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस सभी मोर्चो विभागों की बैठक कर रणनीति तैयार करने में जुट गई है. मंगलवार कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अनुसूचित जाति विभाग की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त सभी अनुसूचित जाति के विधायक और नेता बैठक में मौजूद रहे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस के जोड़ने के निर्देश दिए गए.

विपक्ष पर बरसे CM जयराम, बोले- कांग्रेस को पीएम मंडी से देंगे उनकी भारत जोड़ो यात्रा का जवाब

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) लेकर भाजपा की चुनावी गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. इसी कड़ी में अपने गृहविधानसभा क्षेत्र सिराज के खारसी पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि दो राज्यों में सिमटी कांग्रेस पार्टी (cm jairam attacks on bharat jodo yatra) देश भर में शोर मचा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मंंडी की रैली में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का जवाब देंगे.

डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और संगठन शिल्पी, आखिर किसे मिलेगी टिकट?

हमीरपुर जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं और चार विधानसभा क्षेत्रों में लगभग परंपरागत और अनुभवी चेहरे ही मैदान में हैं. भाजपा के लिए टिकट आवंटन कांग्रेस की अपेक्षा अधिक चुनौतीपूर्ण हमीरपुर जिले में होने वाला है और सबसे अधिक चुनौती हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में ही है.

'हिमाचल के किसानों से 30 रुपये की खरीद, दिल्ली में 550 रुपये किलो सेब बेच रही अडानी की कंपनी'

फोरलेन प्रभावितों के खाते में फैक्टर-2 के तहत चार गुणा मुआवजा डाल दें अन्यथा कांग्रेस सरकार में आते ही यह मुआवजा जारी करेगी. यह बात कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कही. अलका लांबा ने कहा कि हैरानी इस बात की है कि हिमाचल प्रदेश में अडानी की कंपनी 30 से 60 रुपये किलोग्राम के हिसाब से किसानों से सेब खरीद रही है. लेकिन वही सेब दिल्ली में अडानी का स्टीकर लगाकर 550 रुपये किलोग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है.

भाजपा नेता तरसेम भारती को 18 माह की सजा, 8 साल पहले का मामला

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दौड़ में शामिल तरसेम भारती को कंडाघाट कोर्ट ने 18 माह की सजा सुनाई (Court sentenced BJP leader in Solan) है.

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली सूची, फतेहपुर से चुनाव लड़ेंगे राजन सुशांत

हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी ने चार उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसमें राजन सुशांत, उमाकांत डोगरा, सुदर्शन जस्पा और मनीष ठाकुर के नामों पर मुहर (Himachal AAP candidate list) लगाई है.

कंधों पर हिमाचल का हेल्थ सिस्टम! जयराम सरकार के विकास के दावों को आईना दिखा रही ये तस्वीरें

प्रदेश सरकार भले ही सड़क सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लाख दावे करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल इससे अलग है. सिरमौर जिले की रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र (Renuka ji constituency) से सामने आई ये तस्वीरें जयराम सरकार की विकास के दावों को आईना दिखा रही हैं. वीडियो में साफा देखा जा सकता है की कैसे एक मरीज को कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ रहा (Patient carried on shoulders in Renuka Ji) है. गांव में सड़क सुविधा नहीं होने के चलते ग्रामीणों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड: लड़कों ने आरोपी छात्रा पर बनाया था वीडियो बनाने का दबाव, जांच में एक और नाम आया सामने- सूत्र

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की वायरल वीडियो मामले में एक और खुलासा हुआ (Chandigarh university viral video case) है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी सन्नी और उसके दोस्त रंकज ने आरोपी छात्रा पर वीडियो बनाने के लिए दबाव बनाया था. दोनों छात्रा को वीडियो बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे. जांच के दौरान पुलिस को एक मोहित नाम के लड़के की चैट भी लड़की के मोबाइल से मिली है. जिसको लेकर पुलिस की जांच जारी है.

किन्नौर व स्पीति के सीमांत क्षेत्र समदो की पहाड़ियों से भूस्खलन, BRO की टीम बहाली में जुटी

landslide in kinnaur: किन्नौर व स्पीति के सीमांत क्षेत्र समदो की पहाड़ियों से भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन से सड़क मार्ग बंद हो गया है. सड़क मार्ग बंद होने के बाद सड़क के दोनों ओर यात्री फंसे हुए हैं और सड़क को दोनों ओर से बहाल करने के लिए बीआरओ की टीम काम कर रही है. वहीं, समदो के समीप सड़क के जल्द बहाल होने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला के होटल में टूरिस्ट ने की फायरिंग, पुलिस कर रही पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.