विपक्ष पर बरसे CM जयराम, बोले- कांग्रेस को पीएम मंडी से देंगे उनकी भारत जोड़ो यात्रा का जवाब

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 6:45 PM IST

cm jairam attacks on bharat jodo yatra

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर भाजपा की चुनावी गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. इसी कड़ी में अपने गृहविधानसभा क्षेत्र सिराज के खारसी पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि दो राज्यों में सिमटी कांग्रेस पार्टी (cm jairam attacks on bharat jodo yatra) देश भर में शोर मचा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मंंडी की रैली में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का जवाब देंगे.

मंडी: चुनावी साल में भाजपा ने जनसभाएं तेज कर दी हैं. वहीं, मंगलवार को अपने मंडी प्रवास के दौरान सिराज के खारसी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में विपक्षी दल युवा बेरोजगार यात्रा निकाल कर युवाओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका जवाब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में होने वाली भाजपा की युवा मोर्चा की रैली में विपक्षी दलों को देंगे.

इसके साथ ही उन्होंने खारसी और देवधार में आयोजित कार्यक्रमों में जनता की समस्याएं सुनी और कई विकासात्मक घोषणाएं भी की. अपने संबोधन में सीएम ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश में समाप्त होने की कगार पर है और उसके नेता भारत में बेरोजगार यात्रा (cm jairam attacks on bharat jodo yatra) पर निकले हुए हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को गुमराह करने पर प्रधानमंत्री मोदी मंडी से कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों को करारा जवाब (PM Modi rally in Mandi) देंगे.

एम जयराम ठाकुर.

उन्होंने कहा कि जो पार्टी आज देश में इतना शोर मचाने (cm jairam attacks on congress) में लगी हुई है. वह मात्र दो राज्यों में सिमट कर रह गई है और यदि उन दो राज्यों में आज चुनाव करवा दिए जाएं तो वहां भी भाजपा की सरकार बनेगी. जयराम ने कहा कि आज पार्टी के शिर्ष नेतृत्व ही वजह से ही भाजपा देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

cm jairam visit mandi
मंडी दौरे पर सीएम जयराम.

वहीं, सीएम ने सराज के लोगों से आहवान किया कि उनके उपर सराज की जिम्मेदारी है और सीएम जयराम के उपर पूरे प्रदेश की. उन्होंने कहा कि सराज के लोग सराज को जीतें और प्रदेश को जीतनें में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शुरू से ही प्रदेश में गरीब लोगों के लिए काम करने का प्रयास किया है जिसे आगे भी जनता के आशीर्वाद से जारी रखा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिराज से हर बार भाजपा को लीड मिलती है, लेकिन इस बार स्वाभिमान और सम्मान की लड़ाई में जीत का अंतर एक रिकॉर्ड होना चाहिए.

cm jairam visit mandi
सिराज के खारसी में जनसभा.

इसके साथ ही सीएम ने खारसी और देवधार में कई विकास योजनाओं की घोषणा भी की. इसके बाद सीएम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Himachal Tour) से मुलाकात कर उन्हें मंडी में 24 सितंबर को होने वाली युवा मोर्चा की रैली का न्योता देने दिल्ली रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें: अनिल शर्मा और सीएम जयराम के समर्थक आमने सामने, बीच भाषण में लगे नारे

Last Updated :Sep 20, 2022, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.