ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

author img

By

Published : May 24, 2022, 3:01 PM IST

केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान (Ridge Ground Shimla) पर एक रैली का आयोजन किया (8 Years of BJP government) जा रहा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत (PM Modi rally in Shimla) करेंगे. वहीं, शिमला नागरिक सभा ने रिज मैदान पर होने वाली इस रैली को लेकर सवाल खड़े किए हैं और रिज मैदान की सुरक्षा को देखते हुए रैली स्थल बदलने की मांग उठाई है. पढ़ें बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

PM मोदी की शिमला रैली पर नागरिक सभा ने उठाए सवाल, उठाई ये मांग: केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान (Ridge Ground Shimla) पर एक रैली का आयोजन किया (8 Years of BJP government) जा रहा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत (PM Modi rally in Shimla) करेंगे. वहीं, शिमला नागरिक सभा ने रिज मैदान पर होने वाली इस रैली को लेकर सवाल खड़े किए हैं और रिज मैदान की सुरक्षा को देखते हुए रैली स्थल बदलने की मांग उठाई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में बारिश का दौर, शिमला में झमाझम बरसात ने लोगों को घरों में किया 'कैद': हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिनों से जमकर बारिश हो रही है.राजधानी शिमला में सुबह से बारिश का दौर जारी (rain in shimla)है. बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आई और लोगों को ठंड से भी दो-चार होना पड़ रहा है.आज सुबह से ही शहर में जमकर बारिश हो रही, जिसके चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

माता-पिता की शादी की गोल्डन जुबली पर जमकर नाचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, देखें वीडियो: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नाचते हुए दिख (Anurag Thakur dances Video) रहे हैं. ये वीडियो बीते सोमवार उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की शादी की 50वीं सालगिरह के समारोह का है. वीडियो में दिख रहा है की वह माता-पिता की शादी की गोल्डन जुबली पर परिवार संग जमकर नाच रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो...

पांवटा साहिब में बारिश के चलते भूस्खलन, नेशनल हाईवे- 707 पर लगा जाम: जोरदार बारिश के चलते नेशनल हाईवे 707 पांवटा- गुमा सड़क में हेवना के पास भारी भूस्खलन के (landslide in paonta sahib)चलते आवाजाही बंद हो गई ,जिसके चलते सड़क के दोनों और वाहनों की कतार लग गई. यहां पढ़ें पूरी खबर...

विधायक जगत सिंह नेगी का आरोप, सरकार ने किन्नौर के साथ किया सौतेला व्यवहार: विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांग पिओ में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा (MLA Jagat Singh Negi press conference) कि प्रदेश सरकार साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में किन्नौर की अनदेखी की है. जिले में जहां विकासात्मक कार्यो को गति मिलनी थी,लेकिन भाजपा सरकार ने सौतेला व्यवहार किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस काॅलेज संजाैली: PWD को गेट लगाने के लिए लिखा पत्र, इस मंत्री के सामने किया था वादा: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्धाज ने बीते 30 अप्रैल काे संजाैली बाईपास पर फुटओवर बिज्र का उद्घाटन किया था.पीडब्ल्यूडी के अधिकारियाें ने उन्हें फुट ओवर बिज्र तक पहुंचाने के लिए संजाैली काॅलेज कैंपस में बनाए गए गेट और रेलिंग काे ताेड़ दिया,लेकिन अभी तक गेट को दोबारा नहीं बनाया गया.इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन ने (Center of Excellence College Sanjauli) पत्र लिखा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सुक्खू ने उठाए सवाल, कहा: गंभीर नहीं दिख रही सरकार, जल्द करवाई जाए CBI जांच: हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (Himachal Police paper leak case) में युवा कांग्रेस डीजीपी को पद से हटाने की मांग को लेकर प्रदेश भर में क्रमिक अनशन पर बैठी हुई हैं. राजधानी शिमला में भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पिछले सात दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं. सोमवार को हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए एसपी ऑफिस के बाहर पहुंचे. इस दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हमीरपुर में होगी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक, जानें कितने दिन होगी बैठक:हमीरपुर जिला भाजपा की एक विशेष बैठक मंगलवार को एक निजी होटल में हुई. इस दौरान जून महीने में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन कराने और उसकी तैयारियों की व्यवस्था को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन (BJP State Working Committee meeting)करना रहा. यहां पढ़ें पूरी खबर..

कुल्लू में 60 आवासहीनों को उपलब्ध करवाई जा रही भूमि - गोविंद ठाकुर:शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार भूमिहीन व आवासहीन लोगों को जमीन व आश्रय की सुविधा प्रदान करने को लेकर संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि समाज में सभी को सम्मानजनक ढंग से रोटी, कपड़ा व मकान की सुविधा हो, इसके लिये सरकार हमेशा प्रयास करती है. वह अटल सदन कुल्लू में भूमिहीन कल्याण संघ द्वारा(Landless Welfare Association in Kullu) आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे. यहां पढ़ें पूरी खबर..

jabna Chauhan got bail: सीमेंट गबन मामले में जबना चौहान को मिली जमानत, कोर्ट ने पुलिस और पंचायत सचिव को लगाई फटकार:सीमेंट गबन के मामले को लेकर दर्ज एफआईआर में ग्राम पंचायत थरजून की पूर्व प्रधान जबना चौहान को हाईकोर्ट ने स्थायी जमानत दे दी है. वहीं, हाईकोर्ट ने पुलिस और पंचायत सचिव को भी जमकर फटकार लगाई और पंचायत सचिव के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा है. यह जमानत विवेक सिंह ठाकुर की अदालत ने दी है. जबना चौहान की तरफ से एडवोकेट वरूण राणा ने मामले की पैरवी की. यहां पढ़ें पूरी खबर..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.