ETV Bharat / city

Jabna Chauhan got bail: सीमेंट गबन मामले में जबना चौहान को मिली जमानत, कोर्ट ने पुलिस और पंचायत सचिव को लगाई फटकार

author img

By

Published : May 23, 2022, 10:30 PM IST

सीमेंट गबन के मामले को लेकर दर्ज एफआईआर में ग्राम पंचायत (Jabna Chauhan got bail) थरजून की पूर्व प्रधान जबना चौहान को हाईकोर्ट ने स्थायी जमानत दे दी है. वहीं, हाईकोर्ट ने पुलिस और पंचायत सचिव को भी जमकर फटकार लगाई और पंचायत सचिव के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा है. वहीं, जबना चौहान ने कहा कि उसके खिलाफ जो एफआईआर दर्ज हुई है वह एक राजनीतिक साजिश है.

Jabna Chauhan got bail
जबना चौहान को मिली जमानत

मंडी: सीमेंट गबन के मामले को लेकर दर्ज एफआईआर में ग्राम पंचायत थरजून की पूर्व प्रधान जबना चौहान को हाईकोर्ट ने स्थायी जमानत दे दी है. वहीं, हाईकोर्ट ने पुलिस और पंचायत सचिव को भी जमकर फटकार लगाई और पंचायत सचिव के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा है. यह जमानत विवेक सिंह ठाकुर की अदालत ने दी है. जबना चौहान की तरफ से एडवोकेट वरूण राणा ने मामले की पैरवी की.

बता दें कि, थरजून पंचायत के सचिव तेज राम ने 8 अप्रैल 2022 को गोहर थाना में जबना चौहान पर सीमेंट के 986 बैगों के गबन का आरोप लगाया था. गोहर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में आईपीसी की धारा 406 और 409 के तहत एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद जबना चौहान कोर्ट की शरण में चली गई थी. 12 अप्रैल को कोर्ट ने जबना को अंतरिम जमानत देते हुए पुलिस और पंचायत सचिव से सारा रिकार्ड तलब किया. मामला कोर्ट में जाने के बाद पंचायत सचिव ने सीमेंट ढुलाई के सभी बिल जांच के दौरान गोहर थाना पुलिस के हवाले कर दिए, जबकि एफआईआर से पहले कोई भी रिकार्ड न होने की बात कही जा रही थी.

वहीं, जबना चौहान ने भी वर्ष 2020 में पंचायत को आए (Jabna Chauhan got bail) सीमेंट के सभी 986 बैगों की ढुलाई की डिटेल फोटो कॉपी सहित कोर्ट को मुहैया करवा दी थी. सीमेंट ढुलाई के लिए पंचायत की कमेटी के जिन लोगों ने हस्ताक्षर किए थे उन्होंने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि उन्होंने यह हस्ताक्षर गुड फेथ पर किए थे, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. कोर्ट ने इसी बात को आधार मानते हुए पुलिस और पंचायत सचिव को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने पुलिस को कहा कि इस मामले में पंचायत सचिव सहित कमेटी के बाकी लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, कोर्ट ने जबना चौहान को एक सामाजिक हस्ती बताते हुए इस मामले में स्थायी जमानत दे दी है.

थरजून पंचायत की पूर्व प्रधान जबना चौहान ने कहा कि उसके खिलाफ जो एफआईआर दर्ज हुई है वह एक राजनीतिक साजिश है. मेरी छवि धूमिल करने के लिए विरोधियों द्वारा एक सोची समझी साजिश रची गई है. उन्होंने (Jabna Chauhan got bail) कहा कि मैं जमानत देने के लिए माननीय उच्च न्यायालय का आभार प्रकट करती हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिला न्यायालय भी इस मामले में मुझे बाइज्जत बरी करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Message from Gurpatwant Singh Pannu: PM मोदी के दौरे के दिन रिज पर खालिस्तानी झंडा लहराने वाले को मिलेगा इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.