ETV Bharat / city

हमीरपुर में होगी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक, जानें कितने दिन होगी बैठक

author img

By

Published : May 24, 2022, 7:25 AM IST

Updated : May 24, 2022, 8:56 AM IST

हमीरपुर जिला भाजपा की एक विशेष बैठक मंगलवार को एक निजी होटल में हुई. इस दौरान जून महीने में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन कराने और उसकी तैयारियों की व्यवस्था को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन (BJP State Working Committee meeting) किया गया.

हमीरपुर में होगी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक
हमीरपुर में होगी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक

हमीरपुर: जिला भाजपा की एक विशेष बैठक मंगलवार को एक निजी होटल में हुई. इस दौरान जून महीने में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन कराने और उसकी तैयारियों की व्यवस्था को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन (BJP State Working Committee meeting)करना रहा. भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ,राज्यसभा सांसद डॉ .सिकन्दर कुमार ,प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, जिला प्रभारी अजय राणा, सह प्रभारी सुमित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे.

जून के पहले हफ्ते में बैठक: बैठक में संगठन महामंत्री पवन राणा ने जून माह में होने वाली पार्टी की गतिविधियों से सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति का आयोजन 6-7 जून को करने का निर्णय पार्टी ने लिया है. बैठक का आयोजन और संचालन बढ़िया तरीके से हो इसकी जिम्मेदारी हमीरपुर जिला भाजपा संगठन को दी गई है.

अनुराग ठाकुर ने की चर्चा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुरेश कश्यप सहित प्रमुख पदाधिकारियों से बैठक के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर चर्चा की.अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर में होने जा रही प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक का आयोजन सफल तरीके से हो इसके लिए जिला भाजपा अपनी तरफ से कोई कसर ना छोड़े.विभिन्न कमेटियों से जुड़ी जानकारी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बैठक में साझा की. बैठक में विधायक नरेंद्र ठाकुर, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ,नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, जिला महामंत्री हरीश शर्मा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : धूमल के दरबार में 'संगठन और सरकार' मोदी के आगमन से पहले हमीरपुर में कदमताल!

Last Updated : May 24, 2022, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.