ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 8:59 AM IST

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

प्रदेश सरकार आउटसोर्स, कंप्यूटर शिक्षक और एसएमसी शिक्षकों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है. तीन फरवरी को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक (Himachal cabinet meeting) में इन मसलों पर चर्चा होने की उम्मीद है. बिलासपुर में गणतंत्र दिवस के (bilaspur republic day celebration)मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की (Minister Mahendra Singh tour to Bilaspur)जुबान फ‍िसल गई. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Himachal Cabinet Meeting: आउटसोर्स, कंप्यूटर शिक्षक और SMC शिक्षकों को बड़ी राहत की तैयारी

प्रदेश सरकार आउटसोर्स, कंप्यूटर शिक्षक और एसएमसी शिक्षकों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है. तीन फरवरी को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक (Himachal cabinet meeting)में इन मसलों पर चर्चा होने की उम्मीद है. प्रदेश सरकार ने इन सभी मामलों को हल करने के लिए कमेटियां गठित की हैं.वहीं, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए भी (discussion on corona in cabinet)फैसला किया जा सकता है.

मंडी जहरीली शराब कांड में सरकारी तंत्र की चूक पर बोले परिवहन मंत्री- काम करते-करते हो जाती हैं गलतियां

मंडी जहरीली शराब से सात लोगों की मौत पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने दु:ख जाहिर किया है. हमीरपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचे परिवहन मंत्री ने कहा कि घटना दु:खद है, लेकिन उसके बाद जो कार्रवाई पुलिस की तरफ से की गई है उसकी सराहना की जानी चाहिए. सरकारी तंत्र चूक पर उन्होंने कहा कि काम करते हुए कभी-कभी छोटी मोटी बातें और गलतियां हो जाती हैं, लेकिन उसमें सुधार किया गया है. इसका स्वागत किया जाना चाहिए.

Covid Update of Himachal: हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस 11,141, एक दिन में 8 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के (Corona Cases in India) मामले थमने का नाम नहीं रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमण के 2,85,914 नए मामले आए हैं. वहीं, चिंता की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 801 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 8 लोगों की मौत हो गई है.

बिलासपुर में मंत्री महेंद्र सिंह की फिसली जुबान, जानें क्या बोल गए

बिलासपुर में गणतंत्र दिवस के (bilaspur republic day celebration)मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की (Minister Mahendra Singh tour to Bilaspur)जुबान फ‍िसल गई. कारगिल योद्धा व परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार (Param Vir Chakra winner Sanjay Kumar)जो कि अब भी देश सेवा में जुटे हैं, उन्‍हें मरणोपरांत परमवीर चक्र मिलने की बात कह गए.

पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी से बेपटरी हुई जिंदगी, बर्फ में दबीं गाड़ियां

हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी से बुधवार को लोगों को थोड़ी राहत मिली है. वहीं, चंबा जिले की पर्यटन नगरी डलहौजी (snowfall in Dalhousie) में करीब 4 फुट बर्फबारी हुई है. शहर में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. मौसम साफ होते ही स्थानीय प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है.

विधायक हर्षवर्धन चौहान ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने के लगाए आरोप

शिलाई से कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान (Shillai MLA Harshvardhan Chauhan) ने प्रदेश सरकार पर लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान न देने के आरोप लगाए हैं. बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बीते 10 दिनों से बंद एनएच-707 और सरकारी डिपो में घटिया राशन बेचने सहित शिलाई के विकास खंड कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रदेश सरकार और भाजपा के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं से सरकार और उनके अधिकारी कोई इत्तेफाक नहीं रखते हैं.

चंबा के कैंथली डूगली मार्ग पर लैंडस्लाइड: लोगों की बढ़ी परेशानी, आवाजाही ठप

हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के कारण अब लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे है. ताजा मामले में चंबा जिले के अंतर्गत आने वाले कैंथली डूगली मार्ग पर कोहाल जीरो प्वाइंट में लैंडस्लाइड (Landslide on Canthali Dugli road) हुआ है. जिस कारण लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. ऐसे में लोगों ने लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द इस मार्ग पर डंगा लगाए जाने की मांग (Landslide in Chamba) की है.

सिरमौर में खाई नुमा गुफा में गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत एक बच्चा गहरी खाई नुमा गुफा में गिर गया. काफी जद्दोजहद के बाद बच्चे को गुफा से बाहर निकाल दिया गया. मगर उसे बचाया (child dies in sirmaur) नहीं जा सका. क्षेत्र के जिन-जिन लोगों तक खबर पहुंची, सभी ने बारिश और कड़ाके की ठंड की परवाह किए बगैर लड़के को गुफा से बाहर निकलने के लिए कोशिश की, लेकिन इतनी कोशिश करने के बावजूद 12 साल के बच्चे को नहीं बचा सके.

ढली पुलिस ने बर्फ में गिरी महिला को पहुंचाया आईजीएमसी, एसपी शिमला ने लोगों से की ये अपील

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी (snowfall in himachal pradesh) का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते शिमला जिले में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं बर्फबारी के बीच शिमला पुलिस लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है. ताजा मामले में कुफरी में चीनी बंगला के समीप एक 62 वर्षीय महिला बर्फ में फिसल कर गिर गई. महिला से उठा नहीं जा रहा था मामले की जानकारी जैसे ही ढली पुलिस को मिली फौरन मौके पर पहुंचकर महिला को आईजीएमसी पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ABVP Shimla Tiranga Yatra: ABVP ने शिमला में शहीदों की याद में निकाली 150 फीट लंबी तिरंगा यात्रा, देखें वीडियो

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चौड़ा मैदान से रिज मैदान तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस तिरंगा यात्रा में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग पर्यटक भी शामिल थे. यह तिरंगा यात्रा देश के लिए शहीद हुए वीरों की याद में निकाली गई. डेढ़ सौ फीट तिरंगा को पूरे सम्मान के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ता हाथ में उठाकर चौड़ा (Republic Day 2022) मैदान से विधानसभा सीटीओ लोअर बाजार शेरे पंजाब माल रोड होते हुए रिज मैदान तक पहुंचे.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.