ETV Bharat / city

सिरमौर में खाई नुमा गुफा में गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 5:29 PM IST

सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत एक बच्चा गहरी खाई नुमा गुफा में गिर गया. काफी जद्दोजहद के बाद बच्चे को गुफा से बाहर निकाल दिया गया. मगर उसे बचाया (child dies in sirmaur) नहीं जा सका. क्षेत्र के जिन-जिन लोगों तक खबर पहुंची, सभी ने बारिश और कड़ाके की ठंड की परवाह किए बगैर लड़के को गुफा से बाहर निकलने के लिए कोशिश की, लेकिन इतनी कोशिश करने के बावजूद 12 साल के बच्चे को नहीं बचा सके.

child dies in sirmaur
फोटो.

नाहन: जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत एक बच्चा गहरी खाई नुमा गुफा में गिर गया. काफी जद्दोजहद के बाद बच्चे को गुफा से बाहर निकाल दिया गया. मगर उसे बचाया नहीं जा सका. 12 साल के बच्चे को निकालने में दो भाई सोनू ओर दिनेश ने अहम भूमिका निभाई. रात भर भारी बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद दोनों भाइयों ने एक छोटी सी गुफा में अपनी (child dies in sirmaur) कोहनियों के बल धीरे-धीरे 25 से 30 फिट तक अंदर जाकर नेपाली मूल के 12 वर्षीय युवा को बचाने के कई प्रयास किए. बावजूद इसके उसे नहीं बचा सके.

पूरे इलाके से दर्जनों लोग गुफा में फंसे 12 वर्षीय लड़के को बचाने में लगे हुए थे, ताकि किसी के घर के चिराग को बुझने से बचा सके. बताया जा रहा है कि गुफा इतनी छोटी सी थी, जिसमें सिर्फ सोनू ओर दिनेश हिम्मत कर सकते थे. दोनों ने भारी कोशिश की, गुफा में अपनी अपनी बाजुओं पर लेटकर 25 से 30 फिट जाना कोई आसान काम नहीं था, वो भी बिना ऑक्सीजन के. मगर दोनों भाईयों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर संकरी गुफा से 12 वर्षीय लड़के को रस्सी द्वारा करीब पौने घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला.

वीडियो.

क्षेत्र के जिन-जिन लोगों तक खबर पहुंची, सभी ने बारिश और कड़ाके की ठंड की परवाह किए बगैर लड़के को गुफा से बाहर निकलने के लिए कोशिश की, लेकिन इतनी कोशिश करने के बावजूद 12 साल के बच्चे को नहीं बचा सके. इस मौके पर राजगढ़ एसडीएम और डीएसपी, राजगढ़ पुलिस थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान मौके पर उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- ABVP Shimla Tiranga Yatra: ABVP ने शिमला में शहीदों की याद में निकाली 150 फीट लंबा तिरंगा यात्रा, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.