ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @5 PM

author img

By

Published : May 14, 2022, 5:01 PM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

केंद्रीय सूचना और प्रसारण युवा कार्यक्रम खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को चुराह विधानसभा क्षेत्र के कोटि पहुंचे. जहां (Anurag Singh Thakur reached Koti in Churah) पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा की चंबा जिले की जनता की हर जरूरत को पूरा करने के लिए प्रयास किया जाएगा. पढ़ें बड़ी खबरें...

चंबा की जनता के साथ खड़ी है सरकार, लोगों की हर जरूरत को पूरा करने का होगा प्रयास: अनुराग ठाकुर: केंद्रीय सूचना और प्रसारण युवा कार्यक्रम खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को चुराह विधानसभा क्षेत्र के कोटि पहुंचे. जहां (Anurag Singh Thakur reached Koti in Churah) पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा की चंबा जिले की जनता की हर जरूरत को पूरा करने के लिए प्रयास किया जाएगा.

खालिस्तान न कभी था न होगा, हिमाचल के सभी सिख हो जाएं एक: एमएस बिट्टा: एमएस बिट्टा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर गुरपतवंत सिंह पन्नू को चेतावनी (MS Bitta warns Gurpatwant Singh Pannu) दी है. बिट्‌टा ने पन्नू को चेतावनी दी है कि वह हिमाचल के मुख्यमंत्री को बार-बार धमकी देना छोड़ दें. अगर हिम्मत है तो उनसे आकर बात करें.

कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल नहीं नेताओं को किया एडजस्ट: राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार: शनिवार को जिला मुख्यालय ऊना पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान ऊना पहुंचे राज्यसभा सांसद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में भाजपा के पक्ष में चल रही लहर जुलाई तक हर चीज को स्पष्ट कर देगी. इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कांग्रेस के संगठनात्मक फेरबदल पर जमकर निशाना साधा.

दिल्ली वापस लौटे जेपी नड्डा, कुल्लू में मिशन रिपीट को लेकर कार्यकर्ताओं में भर जोश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी (BJP National President JP Nadda)नड्डा बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरकर शनिवार सुबह वापस दिल्ली (JP Nadda returned to Delhi from Kullu)लौट गए. वहीं, शुक्रवार रात उन्होंने शास्त्री नगर अपने निवास पर गुजारी. वहां पर अपनी बुआ गंगा देवी से भी मुलाकात की. रात को भी जेपी नड्डा के निवास स्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमघट लगा रहा और संगठन के बारे में चर्चा होती रही.

हर खिलाड़ी अपने गांव में स्पोर्ट्स का एंबेसडर बन कर लोगों को खेल मैदान से जोड़े: धूमल: शनिवार को हमीरपुर कॉलेज के सिंथेटिक ग्राउंड में हिमाचल प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन की 30वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पूर्व मुख्यमंत्री ने आए हुए खिलाड़ियों का अपने गृह जिले में स्वागत करते हुए उन्हें खेल की उच्च भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों ने प्रदेश में खेल ढांचे के विकास में उल्लेखनीय कार्य किया है जिसका उदाहरण हमीरपुर का सिंथेटिक ट्रैक (synthetic track of hamirpur) है. उन्होंने खिलाड़ियों को इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया.

जेपी नड्डा की जनसभा में आए इस बुजुर्ग का वीडियो वायरल, कहा: हम पार्टी से नहीं, विधायक से हैं दूर: ढालपुर के रथ मैदान में बीते शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा (JP Nadda rally in Kullu) में आए एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. वीडियो (Video of elderly person in JP nadda rally) में बुजुर्ग ने बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही बुजुर्ग ने विधायक पर परिवारवाद का आरोप भी लगाया है.

मंडी: सिंगर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत का सामान चोरी, पुलिस होटल स्टाफ से कर रही पूछताछ: प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Bollywood singer Neha Kakkar) के पति गायक रोहनप्रीत (Singer Rohanpreet Singh) सिंह का मोबाइल फोन सहित अन्य सामान मंडी से चोरी हो (Singer Rohanpreet Singh mobile stolen)गया. रोहनप्रीत सिंह मंडी के एक बड़े होटल में अपने 3 अन्य साथियों के साथ शुक्रवार रात को ठहरे हुए थे, लेकिन सुबह उन्हें कमरे से मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी व अन्य सामान गायब मिला.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: कांग्रेस ने की DGP को हटाने की मांग, जेओए पेपर भी रद्द किया जाए: पुलिस भर्ती पेपर लीक होने के बाद कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है. पुलिस के ही जांच करने पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. कांग्रेस ने डीजीपी संजय कुंडू को पद से हटाकर इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है. वहीं, जेओए पेपर भी रद्द करने की मांग की गई. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर (Congress press conference in Shimla) कहा कि प्रदेश में माफिया राज काम कर रहा है.

Gold-Silver Rate: जारी हुआ सोने-चांदी का रेट, जानें आज क्या है भाव: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज सोने के (gold and silver rate of himachal pradesh) भाव में स्थिरता देखने को मिली है. आज शिमला में 22 कैरेट सोने के दाम 47,940 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि, 24 कैरेट सोने के दाम 50,340 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी के भाव में आज स्थिरता देखने का मिली है. आज चांदी 665 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

SHIMLA: घोड़ा पालक और रेहड़ी चालक सरकार से नाराज, AAP में दिख रहा तीसरा विकल्प: गर्मी में ठंडक का अहसास करने पहाड़ों की राजधानी शिमला में पर्यटक देश-विदेश से बड़ी संख्या में रोज पहुंच रहे हैं. किसी को रिज मैदान तो किसी को कुफरी का इलाका पंसद आ रहा,लेकिन यहां के घोड़ा पालक और रेहड़ी चलाकर परिवार का पेट भरने वालों में सरकारों के प्रति नाराजगी दिखाई (Horse keeper and street vendors angry)देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.