हर खिलाड़ी अपने गांव में स्पोर्ट्स का एंबेसडर बन कर लोगों को खेल मैदान से जोड़े: धूमल

author img

By

Published : May 14, 2022, 3:32 PM IST

athletics competition in hamirpur

शनिवार को हमीरपुर कॉलेज के सिंथेटिक ग्राउंड में हिमाचल प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन की 30वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पूर्व मुख्यमंत्री ने आए हुए खिलाड़ियों का अपने गृह जिले में स्वागत करते हुए उन्हें खेल की उच्च भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों ने प्रदेश में खेल ढांचे के विकास में उल्लेखनीय कार्य किया है जिसका उदाहरण हमीरपुर का सिंथेटिक ट्रैक (synthetic track of hamirpur) है. उन्होंने खिलाड़ियों को इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया.

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन की 30वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ (athletics in hamirpur) शनिवार को हमीरपुर कॉलेज के सिंथेटिक ग्राउंड में हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया. प्रदेश प्रतियोगिता आयोजन समिति के सचिव और हमीरपुर जिला के अध्यक्ष पंकज भारतीय ने कहा कि 12 जिलों से 450 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, इनमें 300 लड़के वहां 150 लड़कियां शामिल हैं. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा.

प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पूर्व मुख्यमंत्री ने आए हुए खिलाड़ियों का अपने गृह जिले में स्वागत करते हुए उन्हें खेल की उच्च भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों ने प्रदेश में खेल ढांचे के विकास में उल्लेखनीय कार्य किया है जिसका उदाहरण हमीरपुर का सिंथेटिक ट्रैक (synthetic track of hamirpur) है. उन्होंने खिलाड़ियों को इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया.

उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले ने प्रदेश ही नहीं देश की खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और इसी के अनुरूप प्रदेश के अन्य हिस्सों के खिलाड़ी भी प्रयासरत हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि खेल के मैदान से जुड़े और बाकी सब लोगों को भी खेलों से जोड़ें. उन्होंने कहा कि लगातार प्रदेश में खेल को लेकर सुविधाएं बढ़ रही हैं. हर एथलीट अपने अपने गांव में स्पोर्ट्स का एंबेसडर बने और लोगों को खेलों से जोड़े ताकि समाज को नशे से दूर किया जा सके.

वीडियो.

बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने (drug addiction in himachal) कहा कि परिवार समाज और सरकार सभी शक्तियां मिलकर इस बुराई से लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि नाजायज अथवा अवैध शराब पकड़ी जाती है तो उसकी सजा ही तय नहीं है. जुर्माना लगाकर मामलों को क्लोज कर दिया जाता है. नशे से जुड़े मामलों में सख्त सजा होनी चाहिए.

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र अत्री, हिमाचल ओलंपिक संघ (Himachal Olympic Association) के कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा, भाजपा जिला महामंत्री हरीश शर्मा, एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हिमाचल की पूर्व खेल निदेशक सुमन रावत मेहता, हिमाचल एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव चंद्र प्रकाश मेहता, एथलेटिक्स कोच भूपेंद्र सिंह केहर सिंह, अनूप राणा और सूरज ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.