खालिस्तान न कभी था न होगा, हिमाचल के सभी सिख हो जाएं एक: एमएस बिट्टा

author img

By

Published : May 14, 2022, 4:24 PM IST

MS Bitta warns Gurpatwant Singh Pannu

एमएस बिट्टा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर गुरपतवंत सिंह पन्नू को चेतावनी (MS Bitta warns Gurpatwant Singh Pannu) दी है. बिट्‌टा ने पन्नू को चेतावनी दी है कि वह हिमाचल के मुख्यमंत्री को बार-बार धमकी देना छोड़ दें. अगर हिम्मत है तो उनसे आकर बात करें.

शिमला: खालिस्तानी समर्थक पन्नू बीते एक साल से निरंतर मुख्यमंत्री को धमकियां दे रहा है. प्रदेश के पत्रकारों और नेताओं को भी फोन करके यह धमकियां दी जा रही है. धर्मशाला में विधानसभा के गेट पर भी खालिस्तानी समर्थक (MS Bitta warns Gurpatwant Singh Pannu) द्वारा नारे लिखे गए. जिसके बाद अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी फ्रंट चीफ एमएस बिट्टा ने पन्नु को चेतावनी दी है. इसके साथ ही भारत सरकार को जल्द पन्नु पर कार्रवाई करने की मांग भी की है.

पाकिस्तान और ISI के इशारे पर काम कर रहा है पन्नू: एमएस बिट्टा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा (MS Bitta press conference in Shimla) कि गुरपतवंत सिंह पन्नू पाकिस्तान और आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा है. बिट्‌टा ने पन्नू को चेतावनी दी है कि वह हिमाचल के मुख्यमंत्री को बार-बार धमकी देना छोड़ दें. अगर हिम्मत है तो उनसे आकर बात करें. उन्होंने कहा कि हिमाचल, पंजाब और सारा देश हमारा है इसलिए सभी को खालिस्तान के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. यह आवाज गुरुद्वारों से भी उठनी चाहिए.

खालिस्तान न कभी था न ही होगा: बिट्टा ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है, यहां सुरक्षा को अहमियत नहीं दी जाती. लेकिन पन्नु जैसे गुंडे मुख्यमंत्री को धमकियां दे रहे हैं. प्रदेश के सिखों को इस लड़ाई में एक होना होगा. खालिस्तान न कभी था न ही होगा. हिमाचल के सिखों (MS Bitta warns Gurpatwant Singh Pannu) को खालिस्तान के खिलाफ आवाज उठानी होगी. उन्होंने भारत सरकार को इसे गम्भीरता से लेकर पन्नु को विदेश से पकड़कर सलाखों के पीछे करने की मांग की है.

पन्नू को बिट्टा की चेतावनी

ये है पूरा मामला: कुछ दिन पहले ही आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑडियो संदेश जारी कर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को धमकी दी है. पन्नू ने ऑडियो में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा हिमाचल के किसी भी मंत्री के विदेशी दौरे की सूचना देने वाले को 25 हजार डॉलर देगा. उधर, हिमाचल पुलिस विधानसभा धर्मशाला परिसर के बाहर खालिस्तान का झंडा लगाने और दीवारों पर स्लोगन लिखने के आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने से पन्नू भड़क गया है.

पन्नू ने कहा है कि मोहाली हमला हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के लिए एक सबक है. यह हमला शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय शिमला में हो भी सकता है. वहीं सिख फार जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने मोहाली में हुए धमाकों की जिम्मेदारी भी ली है. पन्नू ने कहा है कि यदि फिर से सिख फॉर जस्टिस के साथ छेड़छाड़ की गई तो ऐसे धमाके फिर किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: एसएफजे ने फिर से दी हिमाचल सीएम को धमकी

ये भी पढ़ें: गुरपतवंत पन्नू की गीदड़ भभकी, शिमला में भी हो सकता है मोहाली जैसा ब्लास्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.