एसएफजे ने फिर से दी हिमाचल सीएम को धमकी

author img

By

Published : May 12, 2022, 9:54 PM IST

SFJ chief Pannu threatens CM Jayaram

आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑडियो संदेश जारी कर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को धमकी दी है. उसने सीएम व हिमाचल के अन्य मंत्रियों के दौरे की जानकारी देने वाले को 25 हजार डॉलर का इनाम देने की बात कही है.

चण्डीगढ़: आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑडियो संदेश जारी कर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को धमकी दी है. पन्नू ने ऑडियो में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा हिमाचल के किसी भी मंत्री के विदेशी दौरे की सूचना देने वाले को 25 हजार डॉलर देगा. उधर, हिमाचल पुलिस विधानसभा धर्मशाला परिसर के बाहर खालिस्तान का झंडा लगाने और दीवारों पर स्लोगन लिखने के आरोपी को पुलिस द्वारा रोपड़ से पकड़े जाने से पन्नू भड़क गया है.

वहीं पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह काम करने के लिए नौजवान को पैसे मिले थे. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. पन्नू ने कहा है कि मोहाली हमला हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के लिए एक सबक है. यह हमला शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय शिमला में हो भी सकता है. वहीं सिख फार जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने मुहाली में हुए धमाको की ज़िम्मेदारी भी ली है. पन्नू ने कहा है कि यदि फिर से सिख फार जस्टिस के साथ छेड़छाड़ की गई तो ऐसे धमाके फिर किए जाएंगे.

पन्नू के द्वारा धमकी जिए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था काे और कड़ा कर दिया गया है. प्रदेश की पंजाब से लगती सीमा पर गाड़ियाें की चेकिंग की जा रही है. साथ ही बॉर्डर नाकों पर गाड़ियों को पुलिस चेक कर रही है. बिना चेकिंग के किसी भी गाड़ी काे प्रदेश में प्रवेश नहीं दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं हिमाचल प्रदेश पुलिस इंटरपोल की मदद से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने जा रही है.

ये भी पढ़ें - खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने हरियाणा को दी धमकी, गृहमंत्री का पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.