ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 12:58 PM IST

कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश (Coonoor helicopter crash) में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत को उनके दिल्ली स्थित आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. धर्मशाला में तपोवन में हो रहे शीतकालीन सत्र (tapovan assembly session) के दौरान सैकड़ों की तदाद में सवर्ण समाज से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten newss
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

VIDEO: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने CDS जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी

कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश (Coonoor helicopter crash) में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत को उनके दिल्ली स्थित आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. विमान हादसे में भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) कई सैन्य अधिकारी शहीद हो गए. दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे जिनमें से 13 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस हादसे के बाद देश की हर आंख में आंसू हैं.

VIDEO: तपोवन के घेराव की तैयारी, हजारों संख्या में पहुंचे सवर्ण समाज से जुड़े लोग

धर्मशाला में तपोवन में हो रहे शीतकालीन सत्र (tapovan assembly session) के दौरान सैकड़ों की तदाद में सवर्ण समाज से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में विधानसभा के चारो ओर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. आपको बता दें कि हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की मांग (swaran aayog formation demand) लंबे समय से होती आ रही है. सवर्ण समाज से जुड़े क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण मोर्चा ने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर आयोग का गठन नहीं होता तो वह तपोवन का घेराव करेंगे. दाड़ी मेला मैदान में संगठन के लोग इकट्ठा हुए हैं.

हिमाचल शीतकालीन सत्र: धर्मशाला जा रहे सवर्ण समाज के लोगों को हमीरपुर प्रशासन ने रोका, शहर में लगा जाम

आज यानी शुक्रवार से 13वीं विधानसभा का अंतिम शीतकालीन सत्र धर्मशाला (himachal assembly winter session) में शुरू हो रहा है. हमीरपुर के पक्का भरो में गुरुवार की देर रात सवर्ण समाज से जुड़े संगठन के लोगों को धर्मशाला जाने से रोक दिया गया. जिसकी वजह से शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर लंबा जाम (hamirpur traffic jam) लग गया.

8 दिसंबर 2021 का खौफनाक मंजर: 6 माह का मासूम, पत्नी और परिवार को पीछे छोड़ गए लांस नायक विवेक कुमार

तमिलनाडु के कुन्‍नूर में हे‍लीकॉप्‍टर क्रैश (coonoor helicopter crash) में हिमाचल जयसिंहपुर के बेटे ने भी बलिदान दिया है. वीर भूमि हिमाचल के 29 वर्षीय बेटे के बलिदान की सूचना के बाद जय‍सिंहपुर में गम का महौल है. लांस नायक विवेक कुमार सीडीएस बिपिन रावत के पीएसओ (CDS Bipin Rawat PSO Vivek Kumar) थे. शुक्रवार शाम तक लांस नायक विवेक कुमार का पार्थिव शरीर (body of Lance Naik Vivek Kumar ) उनके पैतृक गांव ठेढु में लाया जाएगा. उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

27 दिसंबर को प्रस्तावित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा, मंडी जिला प्रशासन ने कसी कमर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 दिसंबर को मंडी के प्रस्तावित दौरे को (PM Narendra Modi Mandi visit) लेकर जिला प्रशासन मंडी ने कमर कस ली है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 दिसंबर को (PM Narendra Modi Himachal visit) मंडी दौरा प्रस्तावित है. वे औद्योगिक निवेश को लेकर ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (Ground Breaking Ceremony Mandi) और प्रदेश सरकार का चार साल का सफल कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में मंडी के पड्डल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे.

हिमाचल के पर्यटन सेक्टर को संजीवनी देगी केंद्र सरकार, हवाई सेवाओं से पूरा होगा 2 करोड़ सैलानियों की आमद का लक्ष्य

मंडी के नागचला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के (International airport built in Nagchala) लिए वित्तायोग ने एक हजार करोड़ रुपए मंजूर किये हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि देश और विदेश से एयर कनेक्टिविटी होने पर हिमाचल में सैलानियों की संख्या बढ़ेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार इस हवाई अड्डे के निर्माण के (International airport built in Nagchala) लिए भरसक प्रयास कर रही है. केंद्र का रुख भी इसके लिए सकारात्मक है. प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इस हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश में है.

शिमला में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में गहमागहमी, बीच भाषण में ही इंदु गोस्वामी को टोका

राजधानी शिमला में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम (BJP Mahila Morcha meeting in Shimla) में वीरवार को खूब गहमागहमी देखने को मिली. कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन महिला मोर्चा के प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों का अंतिम सत्र चल रहा था. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी केंद्र सरकार की महिला कल्याण से जुड़ी योजना के बारे में बता रही थी. उन्होंने हिमाचल में जनधन खाता योजना (Jan Dhan yojana Scheme in Himachal), गृहणी सुविधा योजना और मुद्रा योजना की चर्चा की.

हिमाचल हाईकोर्ट में जनहित याचिका खारिज, जानें क्या है मामला

कानूनों के प्रावधानों का दुरुपयोग करने पर प्रदेश उच्च न्यायालय ने एंबुलेंस रोड को लेकर दायर जनहित याचिक को 30,000 कॉस्ट सहित खारिज(Himachal High Court dismissed the petition) कर दिया. न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने यह स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई भी सार्वजनिक हित शामिल नहीं है.

मोहित की मदद के लिए आगे आई जिला परिषद सदस्य रीना कुमारी ,उठाया शिक्षा का खर्च, मानदेय से हर माह देगी एक हजार

जिला परिषद बल्देयां वार्ड सदस्य रीना कुमारी (Ward member Reena Kumari is helping Mohit) ने वीरवार को शिमला ग्रामीण की डुमेंहर पंचायत (Domehar Panchayat of Shimla Rural) का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान उन्होंने नावी गांव में गरीब परिवार से संबंध रखने वाले मोहित (Mohit of Naavi village of Domehar Panchayat) की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. बता दें इससे पहले रीना दो बच्चों की पहले से ही शिक्षा का खर्च उठा रही है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मिले सुरेश कश्यप, उठाया गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय का मुद्दा

सांसद सुरेश कश्यप (BJP state president and MP Suresh Kashyap) ने शिमला संसदीय क्षेत्र के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय की मांग (Demand of Hati community of Giripar area) को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात (Suresh Kashyap meets Arjun Munda) की. इस दौरान सुरेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री से जल्द ट्रांसगिरि क्षेत्र की हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.