किन्नौर के लिप्पा गांव में ठेकेदार की दबंगई, अवैध सड़क निर्माण रोकने पर ठेकेदार ने वन रक्षक पर किया हमला

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 9:44 PM IST

contractor attacked the forest guard in Lippa village

किन्नौर के लिप्पा गांव में ठेकेदार की दबंगई का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार अवैध सड़क निर्माण रोकने ठेकेदार ने पहले तो वन रक्षक के साथ गाली-गलौज की उसके बाद ठेकेदार ने वन रक्षक पर हमला (contractor attacked forest guard in kinnaur) भी किया. इस घाटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

किन्नौर: जिला किन्नौर के लिप्पा गांव के किरंग खड में एक स्थानीय ठेकेदार द्वारा सड़क के अवैध निर्माण का मामला सामने आया है. वहीं, वन रक्षक मनोज कुमार ने स्थानीय ठेकेदार को रोकने की कोशिश की तो ठेकेदार ने पहले तो वन रक्षक के साथ पहले गाली-गलौज की. उसके बाद ठेकेदार ने वन रक्पषक पर हमला (contractor attacked the forest guard in Lippa village) भी किया. हालांकि वन रक्षक ने इस घटना को रिकॉर्ड कर मीडिया को दी है.

वन रक्षक मनोज का कहना है कि 12 सितम्बर को उनकी ड्यूटी लिप्पा क्षेत्र में लगी थी. इस बीच उन्हें लिप्पा खड में बड़ी-बड़ी मशीनों के साथ कुछ मजदूर काम करते हुए दिखाई दिए. ऐसे में जब वे खड के समीप गए तो खड के समीप अवैध तरीके से सड़क निर्माण (Illegal road construction in Lippa village) किया जा रहा था. खड के समीप ही बड़ी-बड़ी मशीनें खुदाई कर रही थीं. इसके लिए प्रशासन की ओर से कोई परमिशन नहीं थी. इसके बाद उन्होंने मौके पर काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ की तो उन्होंने लिप्पा के स्थानीय ठेकेदार श्याम लाल नामक व्यक्ति के द्वारा यह काम करवाया जा रहा है.

किन्नौर के लिप्पा गांव में ठेकेदार की दबंगई.

वन रक्षक ने बताया कि जैसे ही वन रक्षक की तरफ से सड़क के अवैध निर्माण रोकने का प्रयास किया गया तो तुरंत ठेकेदार श्याम लाल भी मौके पर आया और बिना वजह गाली-गलौज करने के साथ मारपीट भी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें मौके से भगाने की कोशिश की तो ठेकेदार ने उन्हें मारने की भी धमकी (contractor attacked forest guard in kinnaur) दी. ऐसे मे वे अपनी जान बचाकर घटनास्थल से दूर चले गए और वनमंडलाधिकारी किन्नौर को इसकी सूचना दी.

contractor attacked the forest guard in Lippa village
किन्नौर के लिप्पा गांव अवैध सड़क निर्माण.

वन रक्षक की शिकायत पर ठेकेदार श्यामलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, वनमंडलाधिकारी किन्नौर की तरफ से अवैध तरीके से लिप्पा खड में सड़क निर्माण को रकने व ठेकेदार पर कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स भी गठित की गई है. बता दें कि उक्त ठेकेदार श्यामलाल नेगी को पुलिस द्वारा एक दो दिन में गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वन वृत्त रामपुर के फॉरेस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (Forest Welfare Association of Forest Circle Rampur) सड़कों पर उतरने की चेतावनी भी दी है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा के इस शख्‍स के खिलाफ 8 जिलों में यौन अपराध के 25 केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.