ETV Bharat / city

Educational institutions closed HP: 26 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए आदेश

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 8:07 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 12:12 PM IST

कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निर्णय लिया कि राज्य में मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान इस माह की 26 तारीख तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिस्तर, ऑक्सीजन, पीपीई किट और दवाइयों की उपलब्धता के (Schools will remain closed in Himachal) संबंध में तैयारियों की समीक्षा की जाए तथा राज्य सरकार द्वारा लगाए गए सभी प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों और हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो सकती है, इसलिए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

School Closing News
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

शिमला: कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निर्णय लिया कि राज्य में मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान इस माह की 26 तारीख तक बंद रहेंगे.

अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने अधिकारियों को कोविड-19 जांच बढ़ाने, समूहों में प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने और महामारी की तीसरी लहर के प्रसार को रोकने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में तीव्र गति से वृद्धि हो रही है, इसलिए (Himachal Pradesh school news 2021) राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि लोग कोविड अनुरूप व्यवहार बनाएं रखें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिस्तर, ऑक्सीजन, पीपीई किट और दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की जाए तथा राज्य सरकार द्वारा लगाए गए सभी प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों (Schools will remain closed in Himachal) और हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो सकती है, इसलिए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन की व्यवस्था को (Himachal Covid Spread) और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा होम आइसोलेशन के सम्बन्ध में संशोधित दिशा-निर्देशों को लागू किया जाए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं (educational institutions closed HP) और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर उपलब्ध करवाए जाएं, ताकि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की नियमित रूप से निगरानी की जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर मरीजों को तुरंत स्वास्थ्य संस्थानों में पहुंचाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मरीजों को लाने-ले जाने के लिए (Himachal Corona virus Instructions) प्रभावी तंत्र विकसित किया जाना चाहिए, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में किसी भी तरह की दहशत से बचा जा सके. उन्होंने 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का तेजी से टीकाकरण और स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं को ऐहतियाती खुराक लगाने की आवश्यकता पर भी बल दिया.

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों पर नजर रखने और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने पर्यटकों से राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी मानक संचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने का भी आग्रह किया. उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को बर्फ के कारण कोई असुविधा न हो और बिजली, पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स का होगा सिक्योरिटी ऑडिट, प्रदेश में 25 डैम आते हैं एक्ट के अधीन

Last Updated :Jan 9, 2022, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.