मोबाइल चोरी के 2 आरोपियों को ठियोग पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आरोपी ने किया भागने का प्रयास

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:34 PM IST

Theog police arrested 2 accused of mobile theft

ठियोग उपमंडल के मतियाना में एक दुकान से मोबाइल चोरी के आरोप में ठियोग पुलिस ने दो आरोपियों को गिफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है. कोर्ट में पेशी के दौरान एक आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की भी कोशिश की हालांकि वह इसमें नाकाम रहा.

ठियोग: शिमला के ठियोग उपमंडल के मतियाना में एक दुकान से मोबाइल चुराने के आरोप में 2 आरोपियों को ठियोग पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपियों को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. हैरानी की बात ये है कि 2 में एक आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त से भागने का भी प्रयास किया हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया.

आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध गाड़ी (बिना पंजीकरण) भी बरामद की है. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले दो लोगों ने मतियाना के एक व्यवसायी की दुकान में जाकर मोबाइल हाथ साफ कर लिया. इस मामले में व्यवसायी ने मतियाना चौकी में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी. मामला दर्ज कर पुलिस इसकी जांच में जुट गई वहीं, मतियाना चौकी के ASI कुलदीप सिंह की टीम ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल बरामद कर लिए हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

वीडियो.

वहीं, कोर्ट में पेशी के दौरान एक आरोपी ने पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की हालांकि वह इसमें असफल रहा. पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से जो गाड़ी बरामद की गई है उसका उनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस इस बारे में तफ्तीश में जुटी है.

थाना प्रभारी ठियोग सेवा सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों में एक व्यक्ति केलवी जबकि दूसरा शिलारू का रहने वाला है. एक आरोपी पहले भी चोरी कर चुका है और अब एक बार फिर से चोरी करते हुए पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ रहा नशे का काला कारोबार! शिमला पुलिस ने जारी किया 2021 का आंकड़ा

ये भी पढ़ें: कोरोना के बहाने तीन रूटों पर परिवहन सेवा बंद करने का आरोप, इन क्षेत्रों में नहीं भेजी जा रही बसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.