ETV Bharat / city

KISAN UTSAV NAHAN: नाहन में किसान उत्सव का आयोजन, प्राकृतिक खेती को लेकर विशेषज्ञों ने किसानों को दिए टिप्स

author img

By

Published : May 23, 2022, 5:53 PM IST

जिला मुख्यालय नाहन स्थित कृषि विभाग कार्यालय में किसान उत्सव (KISAN UTSAV ON NATURAL FARMING) का आयोजन किया गया. कृषि उत्सव में (KISAN UTSAV ON NATURAL FARMING) करीब 150 किसानों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

KISAN UTSAV NAHAN
नाहन में किसान उत्सव का आयोजन

नाहन: शून्य बजट खेती यानी प्राकृतिक खेती से जुड़े किसानों के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन स्थित कृषि विभाग कार्यालय में किसान उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. दरअसल कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं (KISAN UTSAV ON NATURAL FARMING) द्वारा आयोजित इस किसान उत्सव में जहां प्राकृतिक खेती से जुड़े किसानों ने (Krishi Vigyan Kendra Dhaulakuan) अपने अनुभव सांझा किए तो वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों ने किसानों का मार्गदर्शन भी किया.

सिरमौर जिले में करीब 10 हजार किसान प्राकृतिक खेती से जुड़कर अच्छी आय कमा रहे हैं. किसान उत्सव में किसानों को प्राकृतिक खेती से होने वाले लाभ व उत्पादों की मार्किटिंग को लेकर भी जागरूक किया गया. मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि किसानों को प्राकृतिक खेती के उत्पादों उचित मार्किट प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि किसानों के यह उत्पाद दूसरे देशों में भी निर्यात हो सकें. उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले में प्राकृतिक खेती से जुड़े किसानों को आनलाइन मार्किट से भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वह इसके माध्यम से अपनी आमदनी को बढ़ा सकें. इसके साथ-साथ सरकार इस तरह के उत्पादों के निर्यात को लेकर भी प्रयास कर रही है.

नाहन में किसान उत्सव का आयोजन

बता दें कि किसान उत्सव में यह बात भी सामने आई कि जिले में कीवी जैसे फल की भी अपार संभावनाएं हैं और किसानों को इस खेती के बारे भी कार्य करना चाहिए. वहीं, किसान उत्सव में प्राकृतिक खेती से जुड़े किसानों ने अपनी कुछ बाजार संबंधी समस्याओं के बारे में भी चर्चा की, जिनका विशेषज्ञों ने निदान करने का आश्वासन भी दिया. कृषि उत्सव में करीब 150 किसानों ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.