ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 1pm

author img

By

Published : May 3, 2022, 12:58 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 1 PM
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 1pm

हिमाचल प्रदेश में इस बार गर्मी ज्यादा होने के कारण स्कूलों के समय में परिवर्तन किया (school timings changed in himachal)गया है. जानकारी के मुताबिक समयसारिणी में जो बदलाव किया गया उसके आधार पर अब स्कूल सुबह 7 बजे खुलेंगे और दोपहर साढ़े 12 बजे बंद हो जाएंगे. या फिर सुबह 7:30 खुलेंगे और दोपहर 12:50 बजे तक बंद करना होंगे.वहीं,जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार सुबह 9 बजे ईद-उल-फितर की मुख्य नमाज अदा की (Prayers of Eid were performed in Nahan) गई.

हिमाचल में स्कूलों का समय बदला, अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल:हिमाचल प्रदेश में इस बार गर्मी ज्यादा होने के कारण स्कूलों के समय में परिवर्तन किया (school timings changed in himachal)गया है. जानकारी के मुताबिक समयसारिणी में जो बदलाव किया गया उसके आधार पर अब स्कूल सुबह 7 बजे खुलेंगे और दोपहर साढ़े 12 बजे बंद हो जाएंगे. या फिर सुबह 7:30 खुलेंगे और दोपहर 12:50 बजे तक बंद करना होंगे. हिमाचल में समय में बदलाव के पहले सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूलों को खोला जा रहा था,लेकिन अब स्कूलों को जल्दी खोलने का निर्देश शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है.

NAHAN: दो साल बाद ईद पर हुई सामूहिक नमाज, अमन-चैन की दुआओं के लिए उठे हजारों हाथ:जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार सुबह 9 बजे ईद-उल-फितर की मुख्य नमाज अदा की (Prayers of Eid were performed in Nahan) गई. शहर के रामकुंडी में स्थित नगर परिषद मैदान में हजारों नमाजियों ने एक साथ नमाज पढ़ी और देश-प्रदेश में अमन-चैन की दुआएं मांगी. दरअसल 2 साल के बाद सामूहिक रूप से ईद-उल-फितर की नमाज नगर परिषद के मैदान में सामुहिक रूप से अदा की गई है. कोरोना के चलते बीते 2 साल से मस्जिदों और घरों में ही नमाज पढ़ी (Eid celebration in Nahan) जा रही थी.

MANDI: पहले नमाज अदा की,फिर एक-दूसरे से गले मिलकर दी ईद की बधाई:ईद -उल -फितर का त्योहार मुस्लिम समुदाय ने मनाया. नमाज अदा कर एक दूसरे के गले मिलकर शुभकामनाएं दी (Eid celebrated in Mandi)गई. शहर के मंगवाई स्थित मस्जिद में लोगों ने इकट्ठा होकर नमाज अदा की. वहीं, इस मौके पर अमन कायम करने की दुआ भी मांगी गई. मुस्लिम वेलफेयर कमेटी अध्यक्ष नईम मोहम्मद ने सभी को बधाई दी. उन्होंने बताया कि ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म में अपना एक अहम स्थान रखता है.यह त्योहार आपसी भाईचारे और सदभावना को बढ़ावा देता है.

HAMIRPUR: पानी की टंकी में डूबने से चार वर्षीय मासूम की मौत:मीरपुर जिले की ग्राम पंचायत पटेरा (Patera Panchayat of Hamirpur) के जिंदवी ब्राह्मणा गांव में सोमवार को पानी की टंकी में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत (Child dies after drowning in water tank) हो गई है. हालांकि परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया है. जानकारी के मुतबिक सोमवार शाम को चार वर्षीय मासूम तनिष्क कुमार की घर के आंगन में रखी पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई. इस बच्चे की मां कपड़े धोने के लिए घर के साथ लगती बावड़ी पर गई हुई थी.

शिमला पुलिस ने 15 मोबाइल ढूंढ निकाले, वापस मिलते ही लोगों की मुस्कान लौटी:शिमला जिले से जिले में गायब हो रहे मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने 5 अप्रैल से 2 मई के बीच गायब हुए 15 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले. जैसे ही लोगों के मोबाइल फोन गायब हुए थे तो लोगों ने पुलिस को इसकी शिकायत की (Shimla Police returned the lost mobiles)थी. पुलिस ने मोबइल फोन लोगों को वापस दे दिए.

घुमारवीं में नई बॉक्सिंग अकादमी का शुभारंभ, जल्द शुरू होगा संचालन:क्रिकेट में बिलासपुर का नाम रोशन करने वाले बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट कमेटी (BCCI Senior Tournament Committee) सदस्य और बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने सोमवार को घुमारवीं में नई खेल बाॅक्सिंग अकादमी का शुभारंभ (Boxing Academy inaugurated in Ghumarwin) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो खिलाड़ियों को खेल संबंधी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना उनकी नैतिक जिम्मेवारी है, ताकि बिना सुविधाओं को टेलेंट गुमनाम न हो जाए.

हिमाचल में शिमला, कांगड़ा और सोलन को सबसे अधिक जख्म दे रहे सड़क हादसे, लाहौल-स्पीति सबसे सुरक्षित: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को सड़क हादसे (road accidents in himachal) गहरा जख्म देते हैं. हिमाचल की सड़कें हादसों के प्रति संवेदनशील हैं और सभी प्रयास करने के बावजूद दुर्घटनाएं थम नहीं रहीं हैं. न साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इन तीन जिलों में 1354 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. सड़क दुर्घटनाओं के लिहाज से प्रदेश का सबसे छोटा जिला लाहौल-स्पीति सबसे सुरक्षित है.

4 से 7 जून तक शिमला के रिज मैदान पर होगा समर फेस्टिवल का आयोजन: राजधानी शिमला में दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल आयोजन (International Summer Festival Shimla) होने जा रहा है. कोरोना के चलते दो साल तक समर फेस्टिवल का आयोजन नहीं किया जा सका था. वहीं, इस साल कोरोना के मामले कम होने पर जिला प्रशासन ने 4 जून से 7 जून तक रिज मैदान पर फेस्टिवल करने का फैसला लिया है.

आग से धधक रहे हिमाचल के जंगल, सरकार के तमाम दावे फेल: पिछले कुछ ही दिनों में प्रदेश के जंगलों में 877 जगह पर आग लगने की घटनाएं सामने आई है. अब तक कुल मिलाकर 6961.75 हैक्टेयर क्षेत्र आग की (Cases of forest fire in Himachal Pradesh) चपेट में आया है. जिसमें 5672.77 हेक्टेयर प्राकृतिक वन भूमि और 1246.98 हैक्टेयर प्लांटेशन वाला क्षेत्र शामिल है. आग लगने से कई वन्य जीव भी काल का ग्रास बन गए हैं. इस सीजन में यानी एक महीने के अंदर 1 करोड़ 84 लाख 38 हजार 588 रुपए का नुकसान हो चुका है.

अमेरिका यात्रा: तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के तिब्बतियों से की मुलाकात: तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग ने अपनी पहली अमेरिका यात्रा के (Tibet President Penpa Tsering) अंतिम चरण में न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के तिब्बतियों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित भी किया. इसके अलावा पेनपा सेरिंग ने इलियट स्कूल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स (GWU) द्वारा आयोजित एक सेमिनार में भाग लिया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.