ETV Bharat / state

HAMIRPUR: पानी की टंकी में डूबने से चार वर्षीय मासूम की मौत

author img

By

Published : May 3, 2022, 9:25 AM IST

हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत पटेरा के जिंदवी ब्राह्मणा गांव में सोमवार को पानी की टंकी में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत (Child dies after drowning in water tank) हो गई है. हालांकि परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया है. बताया जा रहा है कि बच्चा घर के आंगन में रखी पानी की टंकी (Child dies after drowning in Hamirpur) से पानी लेने के लिए झुका और पानी का स्तर नीचे होने के कारण वह टंकी के में गिर गया. जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई.

Child dies after drowning in Hamirpur
हमीरपुर में बच्चे की मौत

हमीरपुर: हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत पटेरा (Patera Panchayat of Hamirpur) के जिंदवी ब्राह्मणा गांव में सोमवार को पानी की टंकी में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत (Child dies after drowning in water tank) हो गई है. हालांकि परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया है. जानकारी के मुतबिक सोमवार शाम को चार वर्षीय मासूम तनिष्क कुमार की घर के आंगन में रखी पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई. इस बच्चे की मां कपड़े धोने के लिए घर के साथ लगती बावड़ी पर गई हुई थी.

बताया जा रहा है कि पहले महिला का बेटा और बेटी भी उसके साथ बावड़ी पर गए हुए थे, लेकिन बाद में दोनों बच्चे वापस घर आ गए. इसी दौरान चार वर्षीय तनिष्क घर के आंगन में रखी पानी की टंकी (Child dies after drowning in Hamirpur) से पानी लेने के लिए झुका और पानी का स्तर नीचे होने के कारण वह टंकी के में गिर गया. वहीं, जब महिला बावड़ी से कपड़े धोकर घर वापस लौटी, तो बेटे को ढूंढने लगी. जब महिला ने टंकी में देखा, तो बेटा वहां गिरा हुआ था. जिसके बाद तुरंत उसे पीएचसी भोटा ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक बच्चे के पिता बद्दी में मजदूरी करते हैं. हालांकि परिजनों ने पुलिस में मुकद्दमा दर्ज नहीं करवाया है. इस संदर्भ में पटेरा पचांयत की प्रधान कृष्णा देवी ने बताया कि पंचायत के जिंदवी गांव में एक मासूम बच्चे की टंकी में डूबने से मौत हो गई है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें: विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.