ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 5:09 PM IST

TOP 10 NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 5 PM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

धानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी (PM Modi Rally in Mandi) दौरे से चंद दिन पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में प्राइवेट ऑपरेटरों को टैक्स (private bus operators in Himachal ) में रियायत देने का बड़ा फैसला लिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. सीएम ने कहा कि 1 अप्रैल 2020 से लेकर 30 नवंबर 2021 तक के प्राइवेट ऑपरेटरों को टैक्स में छूट दी जाएगी. सीएम ने बताया कि इसमें टोकन टैक्स, एसआरटी टैक्स व यात्री कर ( tax concession to private bus operators) शामिल है.वहीं, सीएम जयराम ठाकुर एक दिवसीय प्रवास पर कुल्लू (cm jairam kullu tour) जाएंगे. इस दौरान सीएम टूरिस्ट सिटी मनाली के मॉल रोड (Mall Road in Manali) पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा (statue of former PM Atal Bihari) का लोकार्पण करेंगे. साथ ही वह प्रीणी गांव (prini village of kullu) जाएंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिया बड़ा फैसला, हिमाचल में निजी बस ऑपरेटरों को टैक्स में छूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी (PM Modi Rally in Mandi) दौरे से चंद दिन पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में प्राइवेट ऑपरेटरों को टैक्स (private bus operators in Himachal ) में रियायत देने का बड़ा फैसला लिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. सीएम ने कहा कि 1 अप्रैल 2020 से लेकर 30 नवंबर 2021 तक के प्राइवेट ऑपरेटरों को टैक्स में छूट दी जाएगी. सीएम ने बताया कि इसमें टोकन टैक्स, एसआरटी टैक्स व यात्री कर ( tax concession to private bus operators) शामिल है.

छोटी काशी मंडी में शिवधाम के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को भव्य-दिव्य शिवधाम के निर्माणस्थल का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. बता दें कि पहले चरण के काम (Shiv Dham in Mandi) पर 40 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं और शिवधाम के प्रथम चरण का कार्य सितंबर 2022 से पहले पूरा कर लिया जाएगा.

मनाली में मॉल रोड पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे सीएम जयराम

सीएम जयराम ठाकुर एक दिवसीय प्रवास पर कुल्लू (cm jairam kullu tour) जाएंगे. इस दौरान सीएम टूरिस्ट सिटी मनाली के मॉल रोड (Mall Road in Manali) पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा (statue of former PM Atal Bihari) का लोकार्पण करेंगे. साथ ही वह प्रीणी गांव (prini village of kullu) जाएंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे.

लाहौल में बर्फबारी के बाद ठंड से बढ़ी लोगों की दिक्कतें, नदी नालों से लेकर पीने का पानी भी जमा

लाहौल घाटी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण ज्यादातर लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. ठंड इतनी बढ़ गई है की (Local People facing problem in lahaul) नदी नाले भी जम चुके हैं. इसके अलावा वाहन चालकों को भी वाहन स्टार्ट करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कुछ जगहों पर बिजली की (Snowfall in Lahaul) समस्या भी लोगों को परेशान कर रही है और पानी की पाइपें भी ठंड के कारण जम गई है.

केलांगवासियों को माइनस तापमान में भी मिलेगा पानी, एंटी फ्रीज तकनीक के इस्तेमाल की तैयारी

लाहौल स्पीति जिला मुख्यालय केलांग में अब लोगों को पानी की समस्या नहीं होगी. जल्द ही यहां एंटी फ्रीज वाटर सप्लाई सिस्टम की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. यह महत्वपूर्ण योजना 13 करोड़ 78 लाख की राशि से पूरी होगी. तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने जिला प्रशासन और जल शक्ति विभाग को इस महत्वाकांक्षी योजना को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

digital census In Himachal: राज्यपाल अर्लेकर से की सुशील कप्टा ने मुलाकात

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि जनगणना कार्य के दौरान व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा व गोपनीयता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने जनगणना का कार्य आरंभ होने पर लोगों को इस बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया. राजभवन में जनगणना कार्य निदेशालय, हिमाचल प्रदेश के निदेशक सुशील कप्टा ने भेंट की. इस दौरान सुशील कप्टा ने राज्यपाल को जनगणना कार्य निदेशालय की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया (Himachal Census Operations Director meet Governor). उन्होंने बताया कि जनगणना 2021 भारत की प्रथम डिजिटल जनगणना (digital census in india) होगी, जिसमें डेटा एकत्र करने के लिए पहली बार मोबाइल एप्प का उपयोग किया जाएगा.

सरकार के 4 साल का हिसाब दें सीएम जयराम, पीएम मोदी बताएं हिमाचल को भेजी कितनी मदद: नरेश चौहान

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार के चार साल पूरे होने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन चार सालों का हिसाब दें. साथ ही, पीएम मोदी (pm modi himachal tour) से भी उन्होंने हिमाचल को दी गई मदद के बारे में बताने को कहा है. बता दें कि हिमाचल सरकार 27 दिसंबर को अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे कर रहे हैं.


मंडी में पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र पर बनाया जा रहा दबाव: प्रेम कौशल

मंडी रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बनाया जा रहा है. यह आरोप (Congress on PM Modi rally) कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने लगाए हैं. हमीरपुर में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते (Himachal Congress targets BJP) हुए कहा कि प्रदेश सरकार की यह रैली जमीनी (PM Modi rally in Mandi) हकीकत के बिल्कुल विपरीत है.

मंडी में पीएम मोदी की रैली में हमीरपुर से जाएंगे छह हजार कार्यकर्ता: नरेंद्र अत्री

प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी में 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में हमीरपुर से छह (PM Modi rally in Mandi) हजार कार्यकर्ता जाएंगे. वहीं, पूरे प्रदेश से एक लाख लोग इस रैली में शामिल होंगे. यह बातें प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री ने शुक्रवार को हमीरपुर में कही. उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे ले हिमाचल की जनता भी काफी (BJP media in charge Narendra Atri) उत्साहित है और यह रैली शानदार रहने वाली है.

सुंदरनगर में नशे पर शिकंजा, चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार

जिला मंडी में नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया (Himachal Police campaign against drug) गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सुंदरनगर में पुलिस ने कार सवार दो युवकों को 10.02 ग्राम चिट्टे के साथ (Drugs smugglers arrested in sundernagar) पकड़ा है. मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है.

ये भी पढ़ें :शिमला का ताज क्राइस्ट चर्च व्हाइट क्रिसमस के लिए तैयार, सैलानियों की आमद से गुलजार हुआ हिमाचल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.