ETV Bharat / city

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का ऐलान, पुरानी पेंशन बहाली नहीं हुई तो चुनावों में भुगतना होगा खामियाजा

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 1:52 PM IST

NPS protest in mandi
मंडी में एनपीएस का क्रमिक अनशन

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ (New pension scheme employees association Himachal) ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक बार फिर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसके तहत प्रदेश के कई जिलों में क्रमिक अनशन की जा रही (NPS protest in himachal) हैं. जिला मंडी में भी कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग को चुनावों से पहले पूरा नहीं किया गया तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

मंडी: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ काफी समय से आंदोलनरत है (New pension scheme employees association Himachal) और प्रदेश सरकार से बार-बार पुरानी पेंशन बहाल की मांग कर रहे (Demand for restoration of old pension in Himachal) हैं. अब कर्मचारियों ने एक बार फिर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है. कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है, यदि उनकी मांग को चुनावों से पूर्व पूरा नहीं किया गया तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा.

एनपीएस कर्मचारी महासंघ का कहना है कि 13 अगस्त से पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी लगातार अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक कर्मचारियों के हित में कोई भी फैसला नहीं लिया है. बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने शिमला के बाद वीरवार से हमीरपुर, कांगड़ा व मंडी में भी क्रमिक अनशन शुरू कर दी (NPS protest in himachal) है.

मंडी में एनपीएस का क्रमिक अनशन.

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना लिया (NPS Federation employees Protest in mandi) है. उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को सरकार के साथ एनपीएस कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई थी. बैठक के बाद भी प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को निराश ही किया. उन्होंने कहा कि एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने अभी लोकसभा स्तर पर क्रमिक अनशन करने का फैसला लिया है.

इसके बाद सरकार उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं करती तो जिला व ब्लॉक स्तर पर भी क्रमिक अनशन किया जाएगा. पूरे प्रदेश में कर्मचारी गेट मीटिंग आयोजित कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा न्यू पेंशन स्किम के खात्मे के लिए प्रदेश सरकार ने आनन-फानन में कमेटी का गठन किया है. एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने कमेटी के समक्ष अपने सभी तथ्यों को रखा था, लेकिन कमेटी में सही से काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: चुनावों से पहले पेंशनरों को साधने की कोशिश, सालाना 130 करोड़ के अतिरिक्त लाभ की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.