ETV Bharat / city

महेंद्र ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में किसी भी अस्पताल में नहीं x-ray और लैब की सुविधा, दूसरे कई पद खाली

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 2:00 PM IST

धर्मपुर विकास खंड में 11 स्वास्थ्य केंद्र बिना एक्स रे और लैब सुविधा के संचालित किए जा रहे हैं, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल इस बात का पता सूचना के अधिकार कानून के तहत जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह द्वारा ली गई सूचना के बाद चला है.

lack of X-ray and lab facility in Dharmapur hospital
डिजाइन फोटो

धर्मपुर/ मंडी: धर्मपुर विकास खंड में एक अस्पताल और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिना एक्स रे और लैब सुविधा के संचालित किए जा रहे हैं. दरअसल इस बात का खुलासा सूचना के अधिकार कानून के तहत जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह द्वारा ली गई सूचना के बाद हुआ है.

जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह द्वारा ली गई सूचना के चलते ये बात सामने आई है कि संधोल और धर्मपुर अस्पतालों के अलावा धर्मपुर खंड में इस समय कुल नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एक नागरिक अस्पताल और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काम कर रहे हैं, लेकिन किसी में भी एक्सरे और लैब की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे मरीजों को टेस्ट निजी लैबों में करवाने पड़ रहे हैं.

आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक अस्पताल टिहरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडप, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डरवाड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोलथरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्योह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सजाओपीपलु, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मढ़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोलगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेहड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंगी में एक्सरे और लैब की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह बताया कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आज प्रदेश सरकार में अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन उन्हीं के गृह विधानसभा क्षेत्र में मरीजों को एक्स रे और लैब की सुविधा नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा टिहरा में अस्पताल बनाने की घोषणा कर दी गई है और चार डॉक्टरों की नियुक्ति भी हो गई है, लेकिन यहां पर भी इलाज के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.

भूपेंद्र सिंह बताया कि टिहरा के अस्पताल में पांच स्टाफ नर्सों के पद खाली हैं, जबकि घोषणा यहां 50 बिस्तरों वाले अस्पताल की गई है. ऐसे में बिना नर्सों के मरीजों का इलाज कौन करेगा. उन्होंने कहा कि धर्मपुर खंड में ही दस लैब टेक्नीशियनों के पद खाली पड़े हैं, जिन्हें सरकार ने भरा नहीं है, जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोलगढ़, पेहड़, मोरला और झंगी में ये पद स्वीकृत ही नहीं किए गए हैं.

जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह बताया कि सभी 11 स्वास्थ्य केंद्रों में सफाईकर्ता की पोस्ट भी खाली हैं. साथ ही धर्मपुर खंड में कार्यरत 34 उपस्वास्थ्य केंद्रों में 32 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पद भी खाली पड़े हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल किसान सभा के बैनर तले इन खाली पदों को जल्द भरने व एक्सरे सहित लैब सुविधा मुहैया कराने की मांग को लेकर 26 अगस्त को धर्मपुर में प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: माता-पिता के सामने बेटे की हत्या, पड़ोसी के साथ चल रहा था जमीनी विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.