ETV Bharat / city

सिरमौर में भारी बारिश से अभी तक 7 लोगों की मौत, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 5:00 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने दो दिवसीय दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. चुनाव से पहले जयराम सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है. कुल्लू के उपमंडल बंजार के घियागी हादसे में मृतकों व घायलों के परिजनों से समन्वय स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. पढ़ें शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

Anurag Thakur on Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस को कुर्सी प्यारी है लोगों की भलाई नहीं

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने दो दिवसीय दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में अनुराग ठाकुर ने विपक्ष द्वारा की जा रही मोर्चे बंदी व एकजुटता को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष कई बार एकजुट होने का प्रयास कर चुका है, बावजूद इसके विपक्ष अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जहां पहले से ही कानून व्यवस्था के बुरे हाल हैं. वहां कांग्रेस की इस लड़ाई से साफ पता चलता है कि कांग्रेस को कुर्सी प्यारी है लोगों की भलाई नहीं.

हाटी को जनजातीय दर्जा देने का विरोध, हकों के बचाव के लिए गुर्जर समुदाय भूख हड़ताल पर बैठा

चुनाव से पहले जयराम सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है. हाटी को जनजातीय दर्जा देने के फैसले का लगातार विरोध जारी है. अब गुर्जर समुदाय (Gurjar Samaj Kalyan Parishad) भी डीसी सिरमौर ऑफिस के कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि हाटी को जनजातीय दर्जा देने से उनके अधिकारों का हनन हो रहा है.

Tempo Traveller Accident In Banjar: हादसे से संबंधित किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर करें संपर्क

Tempo Traveller Accident In Banjar: कुल्लू के उपमंडल बंजार के घियागी हादसे में मृतकों व घायलों के परिजनों से समन्वय स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं, किसी प्रकार की मदद अथवा सूचना के लिए 9418844454 नंबर भी जारी किया गया है.

सिरमौर में भारी बारिश से अभी तक 7 लोगों की मौत, 120 सड़कें बंद, बिजली-पानी ठप

सिरमौर जिले में पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश (Heavy rain in Sirmaur) से 7 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 120 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा करीब 90 बिजली के ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, 85 पेयजल स्कीमें भी प्रभावित हुई (Damage in Sirmaur due to Heavy rain) है.

Triund Trek Kangra: त्रियुंड की पहाड़ियों में फंसे 92 पर्यटकों का सुरक्षित रेस्क्यू

ट्रेकिंग साइट त्रियुंड की पहाड़ियों में फंसे 92 पर्यटकों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. पर्यटकों के फंसने की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से मैक्लोडगंज पुलिस (tourists trapped in trekking site Triund) सहित स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई जिसमें सब इंस्पेक्टर सहित कुल 15 लोगों की टीम मौके के लिए निकली, और सभी पर्यटकों का रेस्क्यू किया गया.

Weather in Himachal: इस बार देरी से विदा होगा मानसून, सितंबर में टूटा बारिश का रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश में इस बार मानूसन की बारिश काफी अच्छी (Monsoon in Himachal) हो रही है. वहीं, इस बार मानसून देरी से विदा होगा. ऐसे में अभी कुछ दिन प्रदेश भर में जमकर बारिश हो सकती है. मानसून में इस बार सामान्य से 16 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं, बारिश ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं.

Road Accident in Kullu: बंजार हादसे में घायलों से मिले शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर

हिमाचल के बंजार के जलोड़ी में रविवार रात करीब 8:30 बजे हुए हादसे (Tempo Traveller Accident In Banjar) में हुए घायलों से मिलने के लिए आज शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कुल्लू अस्पताल (Govind Thakur met injured people) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायलों को 50-50 हजार की राहत राशि प्रदान की. बता दें कि इस खतरनाक सड़क हादसे में 7 पर्यटकों की मौत हुई है और 10 पर्यटकों का कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Shardiya Navratri 2022: शूलिनी मंदिर में भक्तों का लगा तांता, धनीराम शांडिल ने भी की पूजा अर्चना

आज शारदीय नवरात्रि 2022 का पहला दिन (Shardiya Navratri 2022) है. शक्तिपीठों में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के शूलिनी मंदिर में भी भक्त मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोलन सदर विधायक व पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल शूलिनी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना (Dhani Ram Shandil in Shoolini Temple) की.

सिरमौर: लैंडस्लाइड में जिंदा दफन हुआ पूरा परिवार, 4 बच्चियों समेत 5 लोगों की मौत

सिरमौर जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां भूस्खलन की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो (landslide in Sirmaur) गई. जानकारी के मुताबिक रास्त पंचायत के खुजराड़ी गांव में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया. बता दें कि हिमाचल में आज बारिश को लेकर कई जगहों पर येलो तो कई जगहों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

पांवटा साहिब की गिरी नदी का बढ़ा जलस्तर, नवादा गांव में आई बाढ़, लोग परेशान

हिमाचल में हो रही बारिश से नदी नालो का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, पांवटा साहिब की गिरी नदी का भी जलस्तर बढ़ (Water Level of Rivers of Paonta Sahib) गया है. जलस्तर बढ़ने और नदी में बाढ़ आने से नदी के पानी का बहाव अचानक बदल गया और नवादा गांव और खेतों में घुस गया. जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा (Flood in Nawada village) है. 2019 में भी इस गांव में इस तरह की बाढ़ आ चुकी है.

ये भी पढ़ें: परवाणू में अचानक बरसाती नाला झाग से हुआ लबालब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.