भ्रष्टाचार करने के लिए किए गए नियमों में बदलाव, चार्ज शीट से करेंगे गड़बड़ियों का खुलासा: राजेश धर्माणी

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:38 PM IST

congress leader rajesh dharmani

कांग्रेस नेता राजेश धर्माणी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही हमीरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजेश धर्माणी ने सरकार पर गई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ताक पर है और नौकरियों में घोटाले हो रहे हैं. बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां बांटी जा रही हैं, जबकि प्रदेश के लोगों के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

हमीरपुर: कांग्रेस चार्ज शीट कमेटी के चेयरमैन राजेश धर्माणी ने रविवार को हमीरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार करने के लिए नियमों में बदलाव करने में जुटी है. बात चाहे प्रदेश सरकार में मंत्री की पत्नी कि नौकरी की हो या फिर आउट सोर्स आधार पर बांटी जा रही नौकरियों में हो रहे घोटाले की. हालात ऐसे हैं कि प्रदेश में वर्ल्ड बैंक की फंडिंग और जायका प्रोजेक्ट के कार्यों की निगरानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. प्रदेश में कानून व्यवस्था, बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी और गड़बड़ियों को लेकर जल्द प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस जल्द चार्जशीट लाएगी.

राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ताक पर है और नौकरियों में घोटाले हो रहे हैं. बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां बांटी जा रही हैं, जबकि प्रदेश के लोगों के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन सब मामलों में चार्जशीट तैयार कर पार्टी हाईकमान को सौंपी जाएगी. उन्होंने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री की पत्नी की नौकरी के लिए प्रदेश में भाजपा सरकार की कैबिनेट ने भर्ती नियमों में ही बदलाव कर दिया जबकि बाद में किसी भी अभ्यर्थी अथवा कर्मचारी को यह राहत नहीं दी गई. प्रदेश में नौकरियों में लगातार घोटाले हो रहे हैं.

कुल्लू में पंचायत प्रतिनिधि की मौत तथा सीएम की सुरक्षा में लगे कर्मियों और एसपी के बीच हुई धक्का-मुक्की से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं. धर्माणी ने केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों के वक्त डबल इंजन के सरकार के सपने दिखाकर भाजपा सत्ता में आ गई लेकिन प्रदेश में विकास के नाम पर लोग अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. यहां तक कि सचिवालय में भी बाहरी राज्य के लोगों को नौकरियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि हर जिला में जाकर वह प्रदेश सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने के लिए तथ्य जुटा रहे हैं और इसमें जिला कांग्रेस कमेटियों की मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: कुलदीप राठौर ने PMGKY पर उठाए सवाल, बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देने पर प्रदर्शन का ऐलान


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गरीबों से भद्दा मजाक: राजेश धर्माणी ने पिछले दिनों आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ( Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के आयोजन को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि 5 किलो राशन के लिए लोगों को दूर-दूर तक बुलाया गया. यह सुविधा पहले से ही लोगों को मिल रही थी. कांग्रेस सरकार में भी लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा था, लेकिन गरीबों से भद्दा मजाक करने के लिए बड़े स्तर पर यह आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि राशन के डिपो में आयोजित कार्यक्रमों में पंचायत प्रतिनिधियों को न बुलाकर पार्टी के पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि बनाया गया जिसकी शिकायतें उनके पास पहुंची हैं. प्रदेश सरकार की इस प्रकार गुजारी से यह साबित होता है कि भाजपा सरकार को चुने हुए प्रतिनिधियों और चुनी हुई व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं है.

ये भी पढ़ें: बेरोजगारों से सरकार कर रही कमाई, बाहरी राज्यों के लोगों को दे रही नौकरी: जीएस बाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.