ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 9:00 PM IST

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM
TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 9 PM

हिमाचल प्रदेश के राज्य कर व आबकारी विभाग (State Tax and Excise Department of Himachal Pradesh) की ओर से अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग दल गठित कर शराब की खुदरा बिक्री दुकानों व थोक बिक्री के गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है.वहीं, शिमला के रिज मैदान पर मनाए जाने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को (republic day program in shimla) लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजभवन शिमला में (Raj Bhavan Shimla) आयोजित होने वाले एट होम समारोह को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

पालमपुर में अवैध शराब की नौ हजार पेटियां बरामद, हमीरपुर में बार का लाइसेंस रद्द

हिमाचल प्रदेश के राज्य कर व आबकारी विभाग (State Tax and Excise Department of Himachal Pradesh) की ओर से अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग दल गठित कर शराब की खुदरा बिक्री दुकानों व थोक बिक्री के गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है. यह कार्रवाई राज्य के सभी जिलों में जारी है.

मंडी शराब मामला: कालू के नाम जुड़ा एक और काला कारनामा, पुलिस रिमांड के दौरान बड़ा खुलासा

मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई 7 लोगों की मौतों के बाद हरकत में आई. इसी कड़ी में सुंदरनगर के भनवाड़ (Mandi liquor case) निवासी सरगना नरेंद्र कुमार उर्फ कालू से रिमांड में मिली जानकारी के बाद सुंदरनगर पुलिस ने नलवाड़ मैदान में खड़ी की गई कार से 19 पेटी और संतरा ब्रांड (वीआरवी फूलस) बरामद की है. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया नकली शराब मामले में पुलिस ने कांगड़ा, हमीरपुर व बिलासपुर निवासी 4 और लोगों को डिटेन किया है. जिनके इस गोरखधंधे में जुड़े होने को लेकर जांच की जा रही है.

Republic Day: राजभवन शिमला में एट होम समारोह रद्द, कोरोना के चलते लिया फैसला

शिमला के रिज मैदान पर मनाए जाने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को (republic day program in shimla) लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजभवन शिमला में (Raj Bhavan Shimla) आयोजित होने वाले एट होम समारोह को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

BJP praised CM Jairam: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कश्यप ने कहा जनता को मिलेगा लाभ

हिमाचल भाजपा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं की सराहना (BJP praised CM Jairam announcement)करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के कर्मचारी वर्ग के साथ-साथ गरीब जनता को भी लाभ मिलेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल के राज्यत्व दिवस पर (Himachal Statehood Day)मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक घोषणाएं की ,उसके साफ संकेत मिल रहे कि भाजपा सरकार निरंतर सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए आगे बढ़ रही है.

लंबी लड़ाई के बाद सरकारी कर्मचारियों को मिला हक, हिमाचल में महंगाई और बेरोजगारी पर क्यों चुप हैं CM: नरेश चौहान

पूर्ण राज्यत्व दिवस पर जयराम सरकार ने हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को लेकर बड़ा फैसला (big decision of himachal government) लिया है. सीएम ने पुलिस कॉन्स्टेबलों को भी तोहफा दिया, वहीं कांग्रेस ने इनको लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि ये चुनावी घोषणाएं न हों कर्मचारियों को जल्द उनके हक मिले इसके लिए जल्द अधिसूचना जारी (congress leader naresh chauhan on cm jairam) की जाए.

शिमला में फिर से बर्फबारी का दौर जारी, बर्फ के फाहे देख झूम उठे सैलानी

हिमाचल की पहाड़ियों में बर्फबारी फिर से (fresh snowfall in shimla) शुरू हो गई है. बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां भी मंगलवार दोपहर को अचानक बर्फबारी होने लगी. बर्फ देख सैलानी खुशी से (tourist enjoying snowfall in shimla) झूम उठे. पर्यटकों ने बर्फ में खूब मस्ती की. वहीं, बर्फबारी होने से आम जनता की दुश्वारियां बढ़ गई हैं.

हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, अभी भी 495 सड़कें और 626 ट्रांसफार्मर प्रभावित

प्रदेश में हुई बर्फबारी (Snowfall in Himachal) के बाद अभी भी लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही है. बर्फबारी के दो दिन बाद भी प्रदेश में जन जीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है. वहीं, प्रदेश के कई क्षेत्रों में अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते प्रदेश में कुल 495 सड़कें बंद पड़ी हैं. जबकि, 626 ट्रांसफार्मर ठप होने के चलते लोगों को अंधेरे में रातें गुजारनी पड़ रही है.

HRTC Bus Accident in Solan: धुन्धन में दुकान से टकराई तेज रफ्तार HRTC बस, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल पथ परिवहन निगम की सोलन-चिंतपूर्णी रूट पर चलने वाली सोलन डिपो की बस एचपी-64 ए-4157 मंगलवार सुबह धुन्दन में सड़क के साथ एक दुकान में जाकर (HRTC bus accident in Solan) टकरा गई. इस दुर्घटना में बस में बैठी सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. जिन्हें पीएचसी धुन्दन में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है, जबकि 5 घायल यात्रियों को सीएचसी अर्की रेफर करके उपचार दिया जा रहा है.

Road problem of Devni Panchayat: 16 बार मुख्यमंत्री के लिखित आदेशों पर भी महज डेढ़ किमी सड़क नहीं हुई पक्की, जानें पूरा मामला

हर गांव को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ने के सरकार के दावे नाहन विकास खंड की देवनी पंचायत में खोखले साबित हो रहे हैं, क्योंकि संबंधित पंचायत के डांडीपुर क्षेत्र के ग्रामीण बदहाल सड़क के कारण (Devni Panchayat Road Problem) नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क तो पक्की नहीं हुई, बल्कि वर्षों से केवल वोट के लिए उनका इस्तेमाल किया गया. खस्ताहाल सड़क पर दोपहिया वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. बरसात में समस्या और अधिक बढ़ जाती है. मरीज के लिए एंबुलेंस तक क्षेत्र में नहीं पहुंच पाती.

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन: विधायक रामलाल ठाकुर ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

विधायक रामलाल ठाकुर ने फोरलेन निर्माण से प्रभावित री पंचायत का दौरा किया. कीरतपुर से नेरचौक तक बन रहे फोरलेन (kiratpur ner chowk four lane) के निर्माण से लोगों को आ रही समस्याओं को दूर करने के एनएचएआई के अधिकारियों को आदेश दिए.

ये भी पढ़ें : कर्मचारियों और पेंशनर्स को जयराम सरकार का तोहफा, वेतन आयोग पर कही बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.