ETV Bharat / city

Twitter के नए CEO पराग अग्रवाल के ट्वीट पर विवाद, हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 6:46 PM IST

TOP 10 NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 5 PM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक (himachal cabinet meeting) शिमला में जारी है. कैबिनेट में प्रदेश सचिवालय में क्लर्क के 150 पदों को भरने की मंजूरी दी गई है. वहीं, बैठक में स्कूली बच्चों के लिए वर्दी और स्कूल बैग खरीदने की भी की मंजूरी मिली है.वहीं, जेबीटी और डीएलएड प्रशिक्षु मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. सचिवालय का घेराव (Protest outside State Secretariat) के लिए जा रहे जेबीटी प्रशिक्षुओं को पुलिस ने टालैंड के पास ही रोक (Police stopped JBT Trainee) दिया. जिसके कारण पुलिस और जेबीटी की प्रशिक्षुओं के बीच बहस भी हुई.

Twitter के नए CEO पराग अग्रवाल के ट्वीट पर विवाद

ट्विटर के नए सीईओ (Twitter new CEO) भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) जैक डोर्सी की जगह लेंगे. खास बात यह है कि पराग अग्रवाल पहले ही दिन विवादों में आ गए हैं. जानकारी के अनुसार कुछ मीडिया संस्थान और राइट विंग ट्रोल्स उनके पुराने ट्वीट को लेकर उन पर निशाना साध रहे हैं. मीडिया संस्थान और और सोशल मीडिया का दावा है कि ट्वीट में ऐसा लगता है कि पराग का मानना है कि सभी गोरे लोग नस्लवादी हैं. बता दें कि पराग ने ये ट्वीट 26 अक्टूबर 2010 को किया था. उस समय तक उन्होंने ट्विटर जॉइन नहीं की थी.

Himachal Cabinet Meeting: प्रदेश सचिवालय में भरे जाएंगे क्लर्क के 150 पद, स्कूल बैग और वर्दी खरीदने की भी मंजूरी

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक (himachal cabinet meeting) शिमला में जारी है. कैबिनेट में प्रदेश सचिवालय में क्लर्क के 150 पदों को भरने की मंजूरी दी गई है. वहीं, बैठक में स्कूली बच्चों के लिए वर्दी और स्कूल बैग खरीदने की भी की मंजूरी मिली है.

पूर्व CM धूमल कमरा आवंटन विवाद: हमीरपुर बीजेपी ने उठाई उचित कार्रवाई की मांग

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal) को शिमला सर्किट हाउस (Shimla Circuit House) में आवंटित कमरा (Room not found in Circuit House) नहीं मिलने के मामले में हमीरपुर बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है. भाजपा के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा (hamirpur bjp president baldev sharma) ने कहा कि उच्च स्तर पर इस मामले पर चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ध्यान में यह मामला है. अब सीएम जयराम ठाकुर को इस मामले में संज्ञान लेना है.

JBT Trainee Protest: शिमला में जेबीटी प्रशिक्षुओं को सचिवालय जाने से पुलिस ने रोका, टालैंड में जमकर किया प्रदर्शन

BT Trainee Protest: जेबीटी और डीएलएड प्रशिक्षु मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. सचिवालय का घेराव (Protest outside State Secretariat) के लिए जा रहे जेबीटी प्रशिक्षुओं को पुलिस ने टालैंड के पास ही रोक (Police stopped JBT Trainee) दिया. जिसके कारण पुलिस और जेबीटी की प्रशिक्षुओं के बीच बहस भी हुई.

KULLU FIRE ACCIDENT: बंजार में भीषण आग की चपेट में आया जिला परिषद सदस्य का घर, लाखों का नुकसान

कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल (KULLU FIRE ACCIDENT) के ग्राम पंचायत बालागाड़ के गांव लाहुंड में मंगलवार की सुबह एक ढाई मंजिला मकान में आग (FIRE INCIDENT IN BANJAR) लग गई. आग लगने के कारण निचली मंजिल के कुछ कमरे जल गए. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी व राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग लगने के कारणों की भी जांच शुरू की जा रही है.

हमीरपुर में पर्यटन को लगेंगे पंख, जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा हेलीपैड

हमीरपुर में पर्यटन को बढ़ावा (promote tourism in Hamirpur) देने के लिए जिला पर्यटन विभाग और प्रशासन के संयुक्त प्रयास कर रहा है. जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं, जिला मुख्यालय में हेलीपोर्ट का निर्माण (heliport in hamirpur) कराया जा रहा है. इसके निर्माण में सरकार चार करोड़ रुपये खर्च कर रही है. हेलीपोर्ट निर्माण के लिए जगह चयनित कर ली गई है.

कुल्लू के पतलीकूहल में पुलिस ने धरा 'नशेड़ी', 10 ग्राम हेरोइन बरामद

कुल्लू पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हेरोइन (Youth arrested with heroin in Patlikuhal) को बरामद कर लिया है और अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि पतलीकूहल में कुल्लू पुलिस की टीम (Kullu Police Team) गश्त पर थी तो उसी दौरान उन्हें एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी. युवक की जांच के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन (Heroin recovered in Patlikuhal Kullu) बरामद की गई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और अब इस मामले में आगामी जांच की जा रही है.

Covid Vaccination In Himachal: वैक्सीनेशन का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए टीम गठित

Covid Vaccination In Himachal: हिमाचल प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination in himachal) के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. बिलासपुर में प्रशासन ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए टीमें गठित की है. पूरे जिले की बात करें तो 13 टीमें इस वक्त कार्य कर रही है. मौके पर ही दस्तावेज जांच करने के बाद वैक्सीन लगाई जा रही है.

Nahan PWD meeting: विधायक रीना कश्यप ने दिए लापरवाह ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश

नाहन में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक (Public Works Department officers meeting)ली. बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक रीना कश्यप ने विभागीय अधिकारियों को कई मामलों में उचित दिशा -निर्देश (MLA Reena Kashyap gave instructions)जारी किए.

हिमाचल प्रदेश के पांच हेलीपोर्ट पर अभी शुरू नहीं हो सकेगी उड़ानें, नहीं मिल पाई केंद्र की मंजूरी

हिमाचल प्रदेश के पांच नए हेलीपोर्ट (Five Heliports of Himachal Pradesh) पर प्रस्तावित उड़ान-2 केंद्र की (Himachal Pradesh Five New Heliports) मंजूरी न मिल पाने के कारण शुरू नहीं हाे पाई है. हिमाचल सरकार (Himachal Government) को इसके लिए डीजीसीए स्वीकृति का इंतजार करना होगा. केंद्र से मंजूरी मिले बिना इन हेलीपोर्ट को इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है. पर्यटन विभाग केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को उड़ान को शुरू करने की अपनी पूरी तैयार किए जाने बारे सूचित कर चुका है. बावजूद इसके केंद्र से अभी तक इस बारे कोई सूचना विभाग को नहीं मिली है.

Himachal Weather Update: 2 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी को लेकर yellow Alert जारी

प्रदेश में मौसम फिर करवट बदलने (weather will change in himachal) वाला है.तीन दिनों तक ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी(snowfall upper areas of Himachal) और निचले क्षेत्रों में बारिश की की बात मौसम विभाग ने कही. वहीं, दो दिसंबर को बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert issued in Himachal)भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें : दादा सैमुअल स्टोक्स ने दी थी हिमाचल को सेब की सौगात, अब पोते ने दिया पहाड़ को 50 बीघे का तोहफा

Last Updated :Nov 30, 2021, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.