ETV Bharat / city

Covid Vaccination In Himachal: वैक्सीनेशन का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए टीम गठित

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 4:23 PM IST

हिमाचल प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination in himachal) के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. बिलासपुर में प्रशासन ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए टीमें गठित (vaccination campaign in himachal) की है. पूरे जिले की बात करें तो 13 टीमें इस वक्त कार्य कर रही है. मौके पर ही दस्तावेज जांच करने के बाद वैक्सीन लगाई जा रही है.

Covid Vaccination In Himachal
शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए टीम गठित

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination in himachal) के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. बात अगर जिला बिलासपुर की करें तो, वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासन ने टीमें गठित (teams formed for covid vaccination ) कर दी है. मंगलवार को इसी कड़ी में सदर एसडीएम सुभाष गौतम (bilaspur sadar sdm subhash gautam) अपनी टीम के साथ बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर, रौड़ा सेक्टर व कोसरिया सेक्टर में घर-घर जाकर औचक निरीक्षण किया.

औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम (sdm bilaspur surprise inspection) ने पाया कि कई स्थानों पर मकानों में कार्य कर रहे मजदूरों ने मात्र एक-एक ही डोज लिया है. ऐसे में एसडीएम की ओर से तुरंत प्रभाव से मोबाइल टीम (mobile team) को इसकी जानकारी दी गई. वैक्सीनेशन अभियान (covid vaccination in himachal) को गति देने के लिए मोबाइल टीम मौके पर ही वैक्सीन लगा रही है.

एसडीएम ने बताया कि शहर में तीन मोबाइल टीमें गठित की गई है. वहीं, पूरे जिले की बात करें तो 13 टीमें इस वक्त कार्य कर रही है. मौके पर ही दस्तावेज जांच करने के बाद वैक्सीन लगाई जा रही है. एसडीएम ने बताया कि कोविड-19 अभियान (covid19 campaign) को पूरी तरह से गति देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से यह टीमें गठित की गई हैं और चारों विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम व प्रशासनिक अमला अपने क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.

एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि 5 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda in vaccination campaign) बिलासपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन डबल डोज के अभियान को पूरा करने के लिए अब फील्ड में (vaccination campaign in himachal) उतर आया है और घर-द्वार पर जाकर लोगों को वैक्सीन की डबल डोज (Record vaccination in himachal) लगाई जा रही है. लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर अभी भी तरह-तरह की भ्रांतियां हैं. ऐसे लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई FIR

Last Updated :Nov 30, 2021, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.