ETV Bharat / state

नाहन चौगान मैदान में आने वाले तीसरे प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, 1999 में बड़ा चौक में की थी नुक्कड़ सभा - PM Modi Nahan visit

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 8:47 PM IST

Updated : May 24, 2024, 11:51 AM IST

PM Modi Nahan Visit: पीएम मोदी हिमचाल प्रदेश के नाहन और मंडी में कल चुनाव प्रचार करेंगे. नाहन के चौगान मैदान में वह बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. पढ़िए नाहन के चौगान मैदान से जुड़े कुछ ऐतिहासिक किस्से.

PM Modi Nahan Visit
नाहन के चौगान में पीएम मोदी की रैली (ETV Bharat GFX)

सिरमौर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 25 वर्षों के बाद शुक्रवार को नाहन में पहुंचेंगे. 24 मई को वह यहां के चौगान मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इससे पहले वह वर्ष 1999 में हिमाचल प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव होने के नाते यहां आए थे, लेकिन प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी पहली बार जिला मुख्यालय नाहन में आ रहे हैं.

चौगान मैदान में आने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री होंगे. ऐसे में उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी नाहन से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को भी जनसभा के दौरान ताजा कर सकते हैं. इससे पहले यहां 80-90 के दशक में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व स्व. चंद्रशेखर भी आ चुके हैं.

PM Narendra Modi Nahan Visit
नाहन में हेलीकॉप्टर से उतरते हुए नरेंद्र मोदी (भावन दत्त शर्मा, सोशल मीडिया)

किसे कहते हैं चौगान:

हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है. यहां पर चौगान ऐसे मैदान को कहते हैं जिसके चार कोने हों. हिमाचल में चंबा और नाहन का चौगान लोकप्रिय हैं. नाहन का चौगान मैदान कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह है. रियासतकाल में यहां राजाओं के हाथियों के बीच जंग होती थी. इसके अलावा सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह यहां पर रियासत के महाराजा मेधनी प्रकाश के बुलावे पर आए थे और चौगान मैदान में उन्होंने डेरा डाला था. सिरमौर रियासत के अंतिम महाराजा राजेंद्र प्रकाश का 1933 में राजतिलक का गवाह चौगान बना. कहते हैं कि राजतिलक का जश्न इतना शानदार था कि राजतिलक के मौके पर डकोटा प्लेन से चौगान के ऊपर फूलों की वर्षा की गई थी. जंगे आजादी के बाद 1947 में सिरमौर रियासत का भारतीय संघ में विलय भी चौगान में ही हुआ. यहां देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के दूत आचार्य कृपलानी रियासत में पहुंचे, तो पहले दिन राजमहल में महाराजा को सरकार वल्लभ भाई पटेल का निर्देश सुनाया और भारतीय संघ में विलय के लिए मर्ज डीड पर हस्ताक्षर करने को कहा. इसके अगले दिन चौगान में हजारों रियासत के लोगों के बीच महाराजा राजेंद्र प्रकाश ने मर्ज डीड पर हस्ताक्षर किए.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

PM Narendra Modi Nahan Visit
नाहन में जनसभा को संबोधित करते नरेंद्र मोदी (भावन दत्त शर्मा, सोशल मीडिया)

जानकारी के मुताबिक 4 अगस्त 1984 को स्व. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने चौगान में जनसभा को संबोधित किया था. वहीं, दिवंगत प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने भी 1991 में चौगान मैदान में जनसभा की थी. इस दौरान उप प्रधानमंत्री के तौर पर स्व. देवी लाल भी आए थे. साल 1991 के बाद चौगान मैदान में अब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में आएंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले 1999 में राष्ट्रीय महासचिव होने के दौरान नरेंद्र मोदी ने नाहन के बड़ा चौक में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया था. इसके बाद कालाअंब के होटल ब्लैक मैंगो में गुज्जर समुदाय को संबोधित किया था. साल 1999 में भाजपा का शिमला संसदीय क्षेत्र में हिविकां से गठबंधन हुआ था. नरेंद्र मोदी ने हिविकां गठबंधन के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल के पक्ष में प्रचार किया था. शांडिल वर्तमान में सुक्खू सरकार में मंत्री हैं. 57.78 प्रतिशत वोट हासिल कर शांडिल ने चुनाव जीता था, जबकि मुसाफिर हार गए थे.

अब 24 मई को शिमला संसदीय क्षेत्र में सिरमौर मुख्यालय नाहन में पार्टी प्रत्याशी सुरेश कश्यप के पक्ष में प्रधानमंत्री मोदी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के गृह क्षेत्र नाहन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. यहां से वह मंडी के लिए रवाना होंगे.

PM Narendra Modi Nahan Visit
नाहन में पूर्व विधायक श्यामा शर्मा से मुलाकात करते नरेंद्र मोदी (भावन दत्त शर्मा, सोशल मीडिया)

हालांकि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौलाकुआं में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया था, लेकिन नाहन नहीं आए थे. ऐसे में बतौर प्रधानमंत्री पहली बार नाहन पहुंच रहे नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है.

वहीं, जानकारी के मुताबिक स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व लाल कृष्ण आडवाणी भी चौगान मैदान में आ चुके हैं, लेकिन स्व. वाजपेयी बतौर प्रधानमंत्री यहां नहीं आए थे. बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते देश के मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 2014 के लोकसभा चुनाव में नाहन के चौगान मैदान से ही गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने का सबसे पहले वादा किया था.

PM Narendra Modi Nahan Visit
नरेंद्र मोदी का साल 1999 में नाहन दौरा (भावन दत्त शर्मा, सोशल मीडिया)

इसके अलावा वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी चौगान में चुनावी जनसभा कर चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी यहां चुनावी जनसभा की थी. इसके अलावा पूर्व में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं सिरमौर की नातिन दीया कुमारी व शत्रुघन सिन्हा भी चौगान मैदान में चुनावी जनसभाएं कर चुके हैं.

वहीं, कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की 26 मई को होने वाली नाहन रैली के कार्यक्रम स्थल को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. हालांकि उनका नाहन विधानसभा क्षेत्र का दौरा फाइनल हो चुका है, लेकिन चौगान मैदान में पीएम मोदी की रैली का पंडाल सजा है. ऐसे में राहुल गांधी की रैली को लेकर नाहन का चम्बा वाला मैदान भी विकल्प हो सकता है. फिलहाल अभी रैली स्थल तय नहीं हो पाया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि 24 मई को नाहन व मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो चुनावी जनसभाएं हैं, जिसके बाद वह पंजाब में आगामी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नाहन रैली में करीब 45 से 50 हजार लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है और लोगों को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खासा उत्साह है.

ये भी पढ़ें: 25 मई को ऊना और कांगड़ा में रैली करेंगे शाह, मंच से कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चुनाव लड़ने और लड़वाने वालों की साख दांव पर, दिग्गजों को मिल रही कांटे की टक्कर

Last Updated : May 24, 2024, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.