ETV Bharat / city

धूमधाम से मनाया गया CU का 5वां दीक्षांत समरोह, 32 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 8:31 PM IST

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश का 5वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह में 32 स्टूडेंटस को गोल्ड मेडल, 35 स्टूडेंटस को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई.
cuhp convocation

धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश का 5वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को धर्मशाला कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की है जबकि समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति डॉ. हरमोहिंद्र सिंह बेदी ने की है.

दीक्षांत समारोह में 32 स्टूडेंटस को गोल्ड मेडल, 35 स्टूडेंटस को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई. इस दौरान शैक्षणिक सत्र 2015-17 और 2016-18 तक के स्नातकोत्तर के 758, स्नातक के 27, डिप्लोमा के 14 छात्र-छात्राओं को भी उपाधि प्रदान की गई.

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. हरमोहिंद्र सिंह बेदी ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश भविष्य में एशिया की तक्षशिला बनेगी. नई शिक्षा नीति में नए भारत के परिवर्तनों, रिासत, संस्कृति और शिक्षा को जोड़ने की बात चल रही है. दीक्षांत समारोह की पूर्ण कार्यवाही का हिंदी में संचालन करने पर उन्होंने सीयू प्रशासन को बधाई दी.

वीडियो.

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कुलपति प्रो. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री ने कहा कि सीयू एचपी के निर्माण के लिए 1400 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार करके केंद्र को भेजी गई है. केंद्रीय विश्वविद्यालय के देहरा में 700 एकड़ भूमि सीयू के नाम हस्तांतरित हो चुकी है, जबकि धर्मशाला परिसर के लिए 300 एकड़ भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है.

उन्होंने कहा कि सीयू एचपी द्वारा देहरा में योग विषय की कक्षाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि यह देश का पहला विश्वविद्यालय होगा, जिसमें योग की परीक्षा संस्कृत भाषा में रखी है. वीसी ने कहा कि सीयू में स्टाफ की कमी बारे स्टूडेंटस द्वारा आवाज उठाई जा रही थी, जिस पर इंटरव्यू प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है.

प्रो. अग्रिहोत्री ने कहा कि सीयू ने एचपी में पब्लिकेशन ब्यूरो शुरू किया है, जिसमें पुस्तक प्रकाशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब पीएचडी होल्डर या अन्य लोग अपनी पुस्तक सीयू पब्लिकेशन ब्यूरो में प्रकाशित करवा सकते हैं.

Intro: धर्मशाला- सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश का 5वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को धर्मशाला कालेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत, जबकि समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति डा. हरमोहिंद्र सिंह बेदी ने की। दीक्षांत समारोह में 32 स्टूडेंटस को गोल्ड मेडल, 35 स्टूडेंटस को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री ने समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अकादमिक सत्र 2015-17 और 2016-18 तक के स्नातकोत्तर के 758, स्नातक के 27, डिप्लोमा के 14 छात्र-छात्राओं को भी उपाधि प्रदान की जाएंगी। 


इन्हें मिले गोल्ड मैडल-
अतुल पठानिया बीएससी फिजिक्स / ऑनर्स, साहिल नेगी एमबीए, प्रियंका एमएससी एन्वायरमेंटल साइंसिस, पूजा शर्मा एमए एजुकेशन, गुंजन छेत्री एम इंग्लिश लेंगुएज एंड लिटरेचर, प्रसन्नो देवी एमए हिंदी, मनिका चौधरी, एमए संस्कृत, रिशिका शर्मा एमए जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव राइटिंग, अजोय कुमार बैनर्जी एमए न्यू मीडिया कम्यूनिकेशन, वंदना कुमारी एमएससी कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी एंड बायो इन्र्फोमेटिक, अक्षय कुमार एमएससी मैथेमेटिक्स, नेहा राणा एमएससी इन्फार्मेेशन टेक्नोलॉजी, अनिल कुमार मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, मोनाल काशव एमएसी फिजिक्स, राकेश कुमार एमए इकोनोमिक्स, सिलविया पराशर मास्टर आफ सोशल वर्क, चांदनी एमए सोसियोलॉजी, नंदिनी एमबीए, नेताली एमबीए, नेहा नागपाल एमएसी एन्वायरमेंटल साइंस, ज्योति एमए इंग्लिश, पलवी शर्मा हिंदी, अभिषेक कुमार एमए संस्कृत, आसर अयाज एमए जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव राइटिंग, काजल परमार एमए न्यू मीडिया कम्यूनिकेशन, श्वेता देवी एमएसी, रागिनी मल्होत्रा एमएसी, विवेक गुलेरिया मास्टर आफ लाइब्रेरी साइंस।








Body:सीयू एचपी बनेगी एशिया की तक्षशिला - डा. बेदी
संस्कृत भाषा में सबसे अधिक 102 अरब शब्द

सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश भविष्य में एशिया की तक्षशिला बनेगी। जो भूमिका तक्षशिला ने निभाई है, वही भूमिका सीयू एचपी भी भविष्य में निभाएगा। कुछ तथाकथित विद्वान कहते हैं कि हिंदी, संस्कृत की भारतीयों को क्या जरूरत है। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में तक्षशिला में अवशेष मिले हैं, पाठयक्रम मिला है। भारत का प्राचीन गुरुकुल परंपरा की ओर लौटना कोई गलत बात नहीं है। यह शब्द हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. हरमोहिंद्र सिंह बेदी ने सीयू एचपी के 5वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि बहुत से केंद्रीय विश्वविद्यालय जनजातिय क्षेत्रों में शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय भाषाओं का विस्तार हो रहा है, सीयू एचपी में पंजाबी पढ़ाई जा रही है। योग शिक्षा के लिए संस्कृत उपयुक्त है, संस्कृत में सबसे अधिक 102 अरब शब्द हैं। उन्होंने कहा कि मैथेमेटिक्स और साफ्टवेयर को विकसित करना है तो संस्कृत इसके लिए उपयुक्त है। 
सात साल से हो रही शिक्षा पर चर्चा
डा. बेदी ने कहा कि पिछले सात साल से देश में शिक्षा पर चर्चा हो रही है। शिक्षा के व्यवहारिक पक्षों पर विचार हो रहा है कि नई शिक्षा नीति को कैसे लागू किया जाए। शिक्षा नीति के लिए कई समितियां केंद्र ने बनाई है। नई शिक्षा नीति में नए भारत के परिवर्तनों, रिासत, संस्कृति और शिक्षा को जोडऩे की बात चल रही है। दीक्षांत समारोह की पूर्ण कार्यवाही का हिंदी में संचालन करने पर उन्होंने सीयू प्रशासन को बधाई दी।





Conclusion:सीयू निर्माण को 1400 करोड़ की डीपीआर केंद्र को भेजी - प्रो. अग्निहोत्री
देहरा में 300 एकड़ भूमि सीयू के नाम हस्तांरित
धर्मशाला में 700 एकड़ भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी
 

सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के निर्माण में भले ही देरी हुई है, लेकिन अब इस कार्य में तेजी लाई जा रही है। सीयू एचपी निर्माण हेतू 1400 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार करके केंद्र को भेजी गई है, इस डीपीआर के तहत लगभग 800 करोड़ रुपये की राशि आना निश्चित है। यह बात सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के वाइस चांसलर प्रो. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री ने सीयू के 5वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करते हुए कही। प्रो. अग्रिहोत्री ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के देहरा में 700 एकड़ भूमि सीयू के नाम हस्तांतरित हो चुकी है, जबकि धर्मशाला परिसर के लिए 300 एकड़ भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि सीयू एचपी द्वारा देहरा में योग विषय की कक्षाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला विश्वविद्यालय होगा, जिसमें योग की परीक्षा संस्कृत भाषा में रखी है। उन्होंने कहा कि हालांकि पहले इसके निर्माण में देरी हुई है, लेकिन अब सीयू प्रशासन छात्र हित में इस पर गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीयू में स्टाफ की कमी बारे स्टूडेंटस द्वारा आवाज उठाई जा रही थी, जिस पर इंटरव्यू प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा 15 दिनों में रिक्त पदों पर शिक्षक स्टाफ सेवाएं देना आरंभ कर देगा। प्रो. अग्रिहोत्री ने कहा कि सीयू एचपी में पब्लिकेशन ब्यूरो शुरू किया है, जिसमें पुस्तक प्रकाशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी पीएचडी होल्डर या अन्य लोग अपनी पुस्तक सीयू पब्लिकेशन ब्यूरो में प्रकाशित करवा सकते हैं। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.