ETV Bharat / state

ऊना जिले में CM और डिप्टी सीएम की आज तीन चुनावी जनसभाएं, आखिर क्यों दांव पर लगी है दोनों नेताओं की प्रतिष्ठा? - Congress Election Campaign

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 10:23 AM IST

Congress Rally in Una: हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री आज तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे. इस दौरान ये दोनों ही नेता सतपाल रायजादा के लिए जनता से वोट मांगेंगे. हमीरपुर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का गृह संसदीय क्षेत्र है. ऐसे में इस सीट पर दोनों ही नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

CONGRESS ELECTION CAMPAIGN
ऊना जिले में सीएम और डिप्टी सीएम की रैलियां आज (Social Media FB)

शिमला: हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों में आज भीषण गर्मी पड़ने के साथ ही सियासी पारा भी खूब चढ़ने वाला है. प्रदेश के हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री आज तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे. इस दौरान ये दोनों ही नेता सतपाल रायजादा के लिए जनता से वोट मांगेंगे. हमीरपुर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का गृह संसदीय क्षेत्र है. ऐसे में इस सीट पर दोनों ही नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

बता दें कि अभी तक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अकेले स्टार प्रचारक का जिम्मा अपने कंधों पर उठा रखा है. सीएम पिछले कई दिनों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ही चुनाव प्रचार की डोर थाम रखी है. इसी के तहत आज सीएम हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत बंगाणा और रामलीला ग्राउंड अंब में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बहडाला में चुनावी जनसभा में सतपाल रायजादा के लिए वोट मांगेंगे.

मुख्यमंत्री के निशाने पर फिर होंगे बागी

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत बंगाणा में सुबह 11 बजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहली चुनावी जनसभा होगी. इसके बाद सीएम का 12 बजे रामलीला ग्राउंड अंंब में चुनावी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम तय है. इस दौरान एक बार फिर से बागी मुख्यमंत्री के निशाने पर रहेंगे. हिमाचल में अभी तक जितनी भी चुनावी जनसभाएं आयोजित हुई हैं, उसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकतर में बागियों पर जमकर हमले किए हैं. मुख्यमंत्री चुनावी जनसभाओं में जनता से बागियों को सबक सिखाने की अपील कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बागियों पर धनबल के प्रलोभन में आकर कांग्रेस के धोखा करने के आरोप लगा रहे हैं.

वहीं, इस दौरान सीएम सुक्खू भाजपा पर भी सत्ता के लालच में आकर प्रदेश की स्थिर सरकार को गिराने का प्रयास करने के भी जमकर आरोप लगा रहे हैं. इसी तरह से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की 15 महीनों की उपलब्धियों को लेकर भी लोगों से वोट मांग रही है. इसके अलावा आज डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी शाम 5 बजे बहडाला में चुनावी जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के लिए वोट मांगेंगे. बता दें कि डिप्टी सीएम भी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अब तक कई चुनावी जनसभाएं कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के बाद हिमाचल आएंगे राहुल, 26 मई को करेंगे प्रदेश में दो रैलियां

ये भी पढे़ं: हिमाचल से चुनाव आयोग के पास पहुंची 1406 शिकायतें, इन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, जानें कितनी कंप्लेंट्स का हुआ निपटारा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.