ETV Bharat / state

पीएम मोदी के बाद हिमाचल आएंगे राहुल, 26 मई को करेंगे प्रदेश में दो रैलियां - Rahul Gandhi Rally

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 9:35 AM IST

Rahul Gandhi Himachal Visit: सिरमौर जिले के नाहन में 24 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दो दिन बाद ही राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भी प्रदेश में दो रैलियां प्रस्तावित हैं. ये रैलियां ऊना और जिला सिरमौर के नाहन में होने जा रही हैं. प्रदेश कांग्रेस इन दोनों रैलियों को फाइनल करने में जुट गई है.

Rahul Gandhi Himachal Visit
26 मई को हिमाचल आएंगे राहुल गांधी (ETV Bharat GFX)

शिमला: हिमाचल में सूर्य देव के प्रचंड होने के साथ ही अब सियासी पारा भी चढ़ने वाला है. प्रदेश में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है. जिसमें प्रदेश के दोनों बड़े दलों भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार की डोर थामने वाले हैं. सिरमौर जिले के नाहन में 24 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दो दिन बाद ही राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भी प्रदेश में दो रैलियां प्रस्तावित हैं. ये रैलियां ऊना और जिला सिरमौर के नाहन में होने जा रही हैं. प्रदेश कांग्रेस इन दोनों रैलियों को फाइनल करने में जुट गई है.

वहीं, देश में 25 मई को छठे चरण के चुनाव होंगे. जिसके 7 दिन बाद हिमाचल में आखिरी चरण में 1 जून को चार लोकसभा सीटों सहित विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए अभी तक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्टार प्रचारक का जिम्मा अपने कंधों पर उठा रखा है. ऐसे में मतदान की तारीख नजदीक आने पर सुक्खू को राष्ट्रीय नेतृत्व का भी अब साथ मिलने वाला है. शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का कहना है कि 26 मई को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की हिमाचल में दो रैलियां प्रस्तावित हैं. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर के और नेताओं की हिमाचल में चुनावी जनसभाएं होंगी.

आखिर ऊना में राहुल की पहली रैली क्यों?

हिमाचल में पिछले 15 महीनों से कांग्रेस की सरकार है. इसमें सरकार के मुखिया सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला हमीरपुर के नादौन से और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं. ऐसे में सीएम और डिप्टी सीएम दोनों के ही विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आते हैं. वहीं, हिमाचल में जिन छह विधानसभा सीटों धर्मशाला, लाहौल स्पीति, सुजानपुर, बड़सर, गगरेट व कुटलैहड़ में उपचुनाव हो रहा है. इसमें सुजानपुर और बड़सर विधानसभा सीटें सीएम सुखविंदर सिंह के गृह जिला हमीरपुर में पड़ती हैं.

इसी तरह से गगरेट और कुटलैहड़ विधानसभा की दो सीटें डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के गृह जिला ऊना में पड़ती है. ऐसे में हमीरपुर संसदीय सीट और चार विधानसभा सीटों पर सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. जिसके दोनों ही नेताओं ने इन दिनों हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार का लगातार अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली रैली ऊना में प्रस्तावित है. हालांकि इसी दिन राहुल गांधी शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत सिरमौर जिले के नाहन में भी चुनावी जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के लिए भी वोट मांगेंगे.

अब 40 स्टार प्रचारकों पर प्रत्याशियों की जीत का जिम्मा

हिमाचल में चार लोकसभा सीटों सहित विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की हैं. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस सोनिया गांधी व राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला, मुकुल वासनिक, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांगड़ा से प्रत्याशी आनंद शर्मा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, सचिन पायलट, पूर्व अध्यक्ष विप्लव ठाकुर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, राज बब्बर, दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, कुलदीप कुमार, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, विधायक आरएस बाली, युवा एवं खेल विभाग मंत्री यादवेंद्र गोमा, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, कैप्टन प्रवीण दावर, राजेश लिलोठिया, मेजर जनरल रिटायर्ड डीवीएस राणा, अलका लांबा और कर्नल रोहित चौधरी प्रचार का जिम्मा संभालेंगे.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में चढ़ेगा सियासी पारा, 24 मई को पीएम मोदी की नाहन में चुनावी सभा, 26 मई को राहुल गांधी की रैली

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य ने छेड़ी हिमाचल रेजिमेंट की चर्चा, सबसे पहले धूमल ने उठाई थी मांग, क्या पीएम मोदी अपने दूसरे घर को देंगे गारंटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.