हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में 11 आरोपी, 2 दिन की पुलिस रिमांड पर 1 आरोपी

author img

By

Published : May 11, 2022, 6:22 PM IST

Himachal Police Recruitment paper leak case

हिमाचल प्रदेश के पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (Himachal Police Recruitment paper leak case) में पुलिस ने अभी तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जस्टिस ने दोनों पक्षों की फाइलों को पढ़ने के बाद एक आरोपी संजय कुमार को 13 मई तक 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. वहीं, अन्य 11 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (Himachal Police Recruitment paper leak case) में पुलिस ने अभी तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से 12 आरोपियों को बुधवार को एसीजेएम शिखा लखनपाल कोर्ट में पेश किया गया. आरोपियों को देरी से कोर्ट में लेकर पहुंचने पर एसीजेएम शिखा लखनपाल ने पुलिस की फटकार लगाई. उन्होंने देरी से आने का कारण भी पूछा. हालांकि कोर्ट में पेशी का समय सुबह 10 बजे का मुकर्रर किया गया था, लेकिन पुलिस आरोपियों को लेकर 12 बजे कोर्ट रूम में पेश हुई.

सुनवाई के दौरान जस्टिस ने दोनों पक्षों की फाइलों को पढ़ने के बाद एक आरोपी संजय कुमार को 13 मई तक 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. वहीं, अन्य 11 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसमें से ज्यादातर आरोपी किशोर ही हैं, उन्होंने टीन एज क्रॉस नहीं किया है. ऐसे में सिपाही बनने के लिए गलत हथकंडा अपनाने के कारण सभी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.

क्या है पूरा मामला: बता दें कि, 27 मार्च 2022 को 1334 पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई थी. परीक्षा में पूरे प्रदेश से करीब 74 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. प्रदेशभर में 81 केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. रिजल्ट 5 अप्रैल 2022 को घोषित हुआ था. लिखित परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष के पदों के लिए 60 हजार से अधिक और कांस्टेबल महिला पदों के लिए 14 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.

वहीं, हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले (himachal police paper leak case) में कांगड़ा पुलिस ने मामला दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे खुलासे के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam on police recruitment paper leak case) ने पुलिस भर्ती प्रकिया की लिखित परीक्षा रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही मामले की जांच एसआईटी से करवाने के आदेश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: 8 लाख रुपये में बिका था हिमाचल पुलिस भर्ती का प्रश्न पत्र, सीएम ने परीक्षा रद्द करने के दिए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.