'हिमाचल की महिलाएं कर रही PM Narendra Modi का इंतजार, देना होगा महंगाई का हिसाब'

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 9:59 PM IST

Congress Mahila Sammelan at Naina Devi

बिलासपुर के नैना देवी में कांग्रेस पार्टी द्वारा महिला सम्मेलन का (Congress Mahila Sammelan at Naina Devi) आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा भी उपस्थित रहीं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब हिमाचल आएंगे तो प्रदेश की महिलाएं उनसे महंगाई के चलते बिगड़े रसोई के बजट का हिसाब मांगेगी. इस दौरान (Alka Lamba Targets BJP) उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि हिमाचल में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के श्री नैना देवी में कांग्रेस पार्टी ने महिला सम्मेलन का (Congress Mahila Sammelan at Naina Devi) आयोजन किया. जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा विशेष रूप से उपस्थित रहीं. इसके अलावा कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत कोटली भी मौजूद रहे. श्री नैना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. महिला कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस अलका लांबा का स्वागत किया.

कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि (Alka Lamba Targets BJP) हिमाचल प्रदेश की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. जब पीएम मोदी हिमाचल दौरे पर आएंगे तो प्रदेश की महिलाएं उनसे गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों और महंगाई को लेकर हिसाब पुछेंगी. जिस तरह से भाजपा के कार्यकाल में महिलाओं का घरेलू बजट डगमगया है उससे महिलाएं काफी गुस्से में है और वह प्रधानमंत्री से इसका हिसाब जरूर लेंगी.

Congress Mahila Sammelan at Naina Devi
फोटो.

वहीं, अलका लांबा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब में हालात प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई है. हालात ये हैं कि वहां गुंडागर्दी का माहौल बन चुका है. आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के साथ जो भी वादे किए थे, वह वादे भी पूरे नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के झांसे में नहीं आएगी और कांग्रेस फिर से हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ होगी. ऐसा उनका विश्वास है.

उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित महिला सम्मेलन में जिस तरह से महिलाओें ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया है उससे यह साफ हो गया है कि महिलाओं का रुझान इस बार कांग्रेस की तरफ है और आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है. वहीं, इस मौके पर पूर्व मंत्री विधायक ठाकुर रामलाल ने कहा कि श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकाल में रिकॉर्ड विकास हुआ है. उसकी गवाही यह महिलाओं की भीड़ बयां कर रही है.

Congress Mahila Sammelan at Naina Devi
फोटो.

उन्होंने कहा कि जब-जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तारूढ़ हुई है प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ है. आज प्रदेश जिस मुकाम पर पहुंचा है कांग्रेस पार्टी की देन है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर से सत्तारूढ़ होगी. प्रदेश में बदलाव की लहर देखी जा सकती है. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के कार्यक्रमों और नीतियों के बारे में उन्हें अवगत करवाया.

इस मौके पर कांग्रेस के सह मीडिया प्रभारी गुरकीरत कोटली ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. कोटली ने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी, महंगाई का बोलबाला है. आम आदमी पार्टी से लोग त्रस्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिस प्रकार से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है (GurkIrat Kotli Targets BJP ) उसे देखते हुए अब जनता ने फिर से कांग्रेस को वोट देने का मूड बना लिया है और यहां पर जो भीड़ इकट्ठा हुई है उसे पता चलता है कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की लहर प्रदेश में आने वाली है और प्रदेश में फिर से कांग्रेस सत्तारूढ़ होगी.

ये भी पढ़ें: 'अपनी परिधि में रहें अधिकारी, मुख्य सचिव को बनाना मुख्यमंत्री का अधिकार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.