प्रो कबड्डी सीजन 8: दमखम दिखाने के लिए अभ्यास में जुटे अजय ठाकुर, प्रदेश के इन खिलाड़ियों का भी चयन

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 10:12 PM IST

Ajay Thakur selected for Pro Kabaddi Season 8

प्रो कबड्डी सीजन 8 के लिए दिल्ली दबंग की टीम में अजय ठाकुर का चयन हुआ है. इसके साथ ही इस साल प्रदेश के 6 और खिलाड़ी प्रो कबड्डी में अपना दमखम दिखाएंगे. अजय ठाकुर का कहना है कि प्रो कबड्डी लीग में वह अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे ताकि दिल्ली दबंग की शानदार जीत हो सके.

बिलासपुर: प्रो कबड्डी सीजन 8 (Pro Kabaddi Season 8) में इस बार अपना दमखम दिखाने के लिए अजय ठाकुर ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. पद्म श्री और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अजय ठाकुर भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान रह चुके हैं और 2016 में कबड्डी विश्व कप व 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीमों का हिस्सा भी रह चुके हैं.

सोलन जिला के नालागढ़ से संबंध रखने वाले अजय ठाकुर ने पुलिस विभाग में बतौर डीएसपी प्रोविजनल बिलासपुर में अपनी सेवाएं देने के बाद आजकल बिलासपुर के ही बस्सी बटालियन में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. वहीं, प्रो कबड्डी सीजन-8 में दिल्ली दबंग की टीम में अजय ठाकुर का चयन हुआ है और उन्हें फ्रेंचाइजी ने नीलामी के दौरान 46 लाख रुपए में टीम में शामिल किया है.

वीडियो.

वहीं, दिसंबर माह में शुरू होने वाले प्रो कबड्डी लीग में इस बार पहली मर्तबा प्रदेश के 6 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे, जिसमें अजय ठाकुर दिल्ली दबंग से, सुरेंद्र तेलुगु टाइटन से, विशाल कुमार बलदेव कुमार पुनेरी पलटन से और महेंद्र बेंगलुरु बुल्स टीम में शामिल हैं. वहीं, अजय ठाकुर का कहना है कि प्रो कबड्डी लीग में वह अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे ताकि दिल्ली दबंग की शानदार जीत हो सके. साथ ही उन्होंने अपने सभी फैन और दिल्ली दबंग टीम के सभी फैंस से उनकी टीम का हौसला बढ़ाने की अपील की है. ताकि इस बार प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में वह कुछ नया करके दिखा सके.

आपको बता दें के प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 का आयोजन वर्ष 2019 में हुआ था. उसके बाद कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2020 में प्रो कबड्डी का आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं, इस बार कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए दिसंबर माह में प्रो कबड्डी लीग 8 का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर कबड्डी के फैन्स में खासा उत्साह है.

ये भी पढ़ें: FCI के माध्यम से 30 हजार टन धान खरीदेगी सरकार, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ: मंत्री राजेंद्र गर्ग

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

Last Updated :Sep 3, 2021, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.