ETV Bharat / bharat

Watch: तमिलनाडु के बिजनेसमैन ने दीपावली बोनस में कर्मचारियों को दी रॉयल एनफील्ड

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 3:46 PM IST

तमिलनाडु में एक व्यवसायी के साथ काम करने वाले 15 कर्मचारियों को दीपावली में उपहार के रूप में बुलेट मिली है. तिरुपुर के व्यवसायी से बुलेट पाकर कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. Diwali bonus, Diwali gift, Royal Enfield as Diwali bonus in Tamil Nadu.

Royal Enfield as Diwali bonus in Tamil Nadu
कर्मचारियों को दी रॉयल एनफील्ड

देखिए वीडियो

तिरुपुर : तमिलनाडु में एक व्यवसायी ने दीपावली बोनस के रूप में अपने 15 कर्मचारियों को रॉयल एनफील्ड बुलेट दी है. बिजनेसमैन शिवकुमार ने ड्राइवर से लेकर मैनेजर तक सभी को बिना किसी फर्क के दोपहिया वाहन बोनस के रूप में दिए हैं.

शिवकुमार 20 साल से अधिक समय से कोटागिरी क्षेत्र में बसे हुए हैं. यहां उन्होंने एक संपत्ति खरीदी है और फूलगोभी, गाजर, चुकंदर, स्ट्रॉबेरी आदि फल और सब्जियों की खेती में लगे हुए हैं. शिवकुमार को हर साल दीपावली के दौरान अपने कर्मचारियों को आश्चर्य के रूप में विशेष उपहार देने की आदत है.

उन्होंने अपने कार ड्राइवर से लेकर एस्टेट मैनेजर तक 15 कर्मचारियों को चुना और उनकी पसंद की गाड़ियों को जानने के बाद उन्होंने रॉयल एनफील्ड हिमालयन, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड हंटर 350, यामाहा रे स्कूटर जैसी 15 गाड़ियां बुक करके उन्हें दीपावली बोन्ज़ा के रूप में दी हैं.

जिन कर्मचारियों को इसकी उम्मीद नहीं थी वे खुशी से झूम उठे. वहीं जब बिजनेसमैन शिवकुमार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा कि हमें अपने लिए कड़ी मेहनत करने वाले कर्मचारियों को खुश रखना चाहिए, तो कंपनी की ओर से उनके लिए आवास, बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था, चिकित्सा आदि में ज्यादा महत्व दिया जा रहा है.'

उन्होंने बताया कि साथ ही कंपनी के रेस्तरां में काम करने आने वाले कर्मचारियों को नाश्ता और दोपहर का भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने कहा कि 'इस बिंदु पर मैं अन्य उद्यमियों को एक बात बताना चाहूंगा, एक उद्यमी के रूप में हम आज जहां हैं उसका मुख्य कारण हमारे कर्मचारी हैं. इसलिए सभी व्यवसायी अपने कर्मचारियों को खुश रखकर तथा उनकी आवश्यकताओं को पूरा करके न केवल आपके व्यवसाय में सुधार करेंगे, बल्कि आपके कर्मचारियों के जीवन में भी सुधार आएगा तथा समाज प्रगति करेगा.'

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.