ETV Bharat / bharat

ईंधन के दाम पर लगा 'लॉकडाउन' हटा, अब होगा कीमतों का 'विकास' : राहुल गांधी

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 2:30 PM IST

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पार्टी ने तंज कसते हुए कहा, ईंधन के दाम पर लगा 'लॉकडाउन' हटा, अब सरकार कीमतों का लगातार 'विकास' करेगी.

111
11

नई दिल्ली : कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी (petroleum price hike) को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कटाक्ष किया कि अब ईंधन के दाम पर लगा ‘लॉकडाउन’ हट गया है तथा सरकार कीमतों का लगातार ‘विकास’ करेगी. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (congress leader Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा ‘लॉकडाउन’ हट गया है. अब सरकार लगातार क़ीमतों का ‘विकास’ करेगी. महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वह कहेंगे कि थाली बजाओ.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep singh surjewala) ने ट्वीट किया, "महा-महंगाई, भाजपा लाई! अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा. गैस सिलेंडर-दिल्ली व मुंबई में 949.50 रुपये, लखनऊ में 987.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये.

  • गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा ‘Lockdown’ हट गया है।

    अब सरकार लगातार क़ीमतों का ‘Vikas’ करेगी।

    महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे #ThaliBajao

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर की कीमतों में कमर तोड़ वृद्धि!

    भाजपाई जीत के साथ मोदी जी द्वारा लाए ‘महंगे दिन’ वापस आ गए।

    चुनावों तक अल्पविराम था,
    भाजपा को जीत का आराम मिलते ही फ़िर महंगाई ने जनता का जीना हराम कर दिया।

    कुछ तो रहम करती मोदी सरकार!

    हमारा बयान-: pic.twitter.com/37KJIvCj8o

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, "लोग कह रहे हैं, कोई लौटा दे वो सच्चे-सस्ते दिन, नहीं चाहिए (नरेंद्र) मोदी जी के अच्छे दिन. सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा की जीत के साथ मोदी जी के “महंगे दिन” वापस आ गए हैं. भाजपा को जीत का आराम मिलते ही फ़िर महंगाई ने जनता का जीना हराम कर दिया है. उत्तर प्रदेश में अमित शाह जी ने कहा था कि चुनाव जिताओ और होली पर मुफ़्त गैस सिलेंडर पाओ. मुफ़्त तो दिए नहीं , अब महंगे दे रहे हैं.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. वहीं घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं.

पढ़ें : Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा, जानें कितने रुपये बढ़े दाम

पढ़ें : LPG Price: एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, जाने नई दरें

बता दें कि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से अचानक 50 रुपये (LPG price hiked by rs 50 per cylinder) प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गयी है. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में वृद्धि के अनुरूप घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडरों की कीमतें बढ़ायी गयीं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 949.50 रुपये होगी. अक्टूबर की शुरुआत के बाद एलपीजी दरों में यह पहली वृद्धि है. दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज (मंगलवार को ) अचानक 137 दिनों के बाद एक बार फिर से वृद्धि कर दी गयी है. ईंधन की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. नयी दरें आज से लागू कर दी गयी हैं. मंगलवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Delhi) 96.21 रुपये हो गई है जबकि एक लीटर डीजल (Diesel Price Delhi) के लिए 87.47 अदा करना होगा. राष्ट्रीय राजधानी में बिना सब्सिडी वाले, 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 949.50 रुपये कर दी गई है.

Last Updated :Mar 22, 2022, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.