ETV Bharat / state

सोनीपत सिविल अस्पताल की लाचार व्यवस्था के आगे बेबस परिजन, 10 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 10:57 PM IST

सोनीपत में मकीनपुर गांव के रहने वाले 28 साल के युवक का शव खेतों में मिलने का मामला सामने आया है. जिसमें सोनीपत सिविल अस्पताल की लापरवाही नजर आई, जहां कई घंटे बीत जाने के बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ.

youth murder case in Sonipat
अस्पताल अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप

सोनीपत सिविल अस्पताल की लाचार व्यवस्था के आगे बेबस परिजन, 10 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में मकीनपुर गांव के रहने वाले प्रवीण नाम के एक युवक की हत्या ने इलाके में अल सुबह सनसनी फैला दी थी. लेकिन पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल में भेजा. पुलिस को शक था, कि उसकी हत्या में तेजधार हथियार के साथ उसे गोली भी मारी जा सकती है. इसको लेकर पुलिस ने उसके शव का एक्स-रे कराने की बात डॉक्टरों से कहीं, तो सिविल अस्पताल में एक्स-रे करने वाले कर्मचारी ही गायब मिले. सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन व परिजनों के फोन तक उठाने की जहमत तक नही उठाई.

जब करीब 10 घंटे बीत गए और शाम होने लगी तो गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने नागरिक अस्पताल के सामने से गुजरने वाले दिल्ली बहालगढ़ रोड को जाम कर दिया.वहीं, सिविल अस्पताल में जमकर बवाल काटा. बवाल को देखते हुए सोनीपत से कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पवार और राई से बीजेपी विधायक मोहनलाल बाड़ोली सिविल अस्पताल पहुंचे और परिजनों को शांत कराया.

Relatives reached with dead body
परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल

प्रवीण के परिजन व ग्रामीण सड़क को जाम करके बैठे गये और पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास करती हुई नजर आई. हालांकि बाद में जाम खुलवा दिया गया था. लेकिन जब परिजन प्रवीण के शव को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे तो, उन्होंने यहां पर जमकर हंगामा किया. सिविल अस्पताल अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाये. वहीं, इस हंगामे को देखते हुए सबसे पहले सोनीपत विधानसभा के कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पवार मौके पर पहुंचे. उन्होंने सरकार के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि एक तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा पड़ा है, और दूसरी तरफ शव का पोस्टमार्टम इसलिए नहीं हो रहा है. क्योंकि यह एक्स-रे करने वाला कर्मचारी ही अधिकारियों के फोन नहीं उठा रहा है. मेरी सरकार से मांग है, कि वह इस अधिकारी व लापरवाही बरतने वाले सीएमओ के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें, तो दूसरी तरफ राई से बीजेपी विधायक मोहनलाल बडोली ने परिजनों को आश्वासन दिया है, कि जिन कर्मचारियों ने यह लापरवाही बरती है. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. परिजनों ने सत्ताधारी पार्टी के विधायक मोहनलाल बडोली को भी खरी खरी सुना डाली.

Relatives reached with dead body
10 घंटे बीत जाने के बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हुआ

वहीं, प्रवीण हत्याकांड के बाद सोनीपत पुलिस अभी तक उसके हत्यारों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है. तो दूसरी तरफ सिविल अस्पताल में अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते प्रवीण के शव का करीब 10 घंटे बीत जाने के बाद पहले तो एक्स-रे हुआ और बाद में उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. हालांकि प्रवीण के शव पर कोई भी गोली का निशान मौजूद नहीं था.

ये भी पढ़ें: टोहाना में युवक युवती की संदिग्ध मौत, रेलवे ट्रैक पर मिले शव

परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों के अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है, कि उनकी वजह से गांव में अभी तक किसी ने भी पानी नहीं पिया है. जिस युवक की हत्या हुई है, वह अपने परिवार में इकलौता बेटा था. हालांकि सिविल अस्पताल के पीएमओ गिन्नी लंबा का कहना कि एक्स-रे करने वाले कर्मचारी के खिलाफ और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में खेत में मिला 28 साल के युवक का शव, शादी समारोह में उत्तर प्रदेश गया था प्रवीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.