ETV Bharat / state

सोनीपत में खेत में मिला 28 साल के युवक का शव, शादी समारोह में उत्तर प्रदेश गया था प्रवीण

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 4:10 PM IST

सोनीपत गांव मकीनपुर पलड़ा रोड पर उस समय पूरे इलाके में सनसनी फैल गई जब 28 साल के युवक का शव खेतों में पड़ा मिला. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

youth murder Case in Sonipat
सोनीपत में 28 साल के युवक का मिला शव

सोनीपत में 28 साल के युवक का मिला शव, शादी समारोह में उत्तर प्रदेश गया था प्रवीण

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में गांव मुकीनपुर पलड़ा रोड पर 28 साल के युवक का शव मिलने से चारों तरफ दहशत का माहौल है. वहीं, मृतक की पहचान गांव मुकीनपुर निवासी प्रवीण के रूप में हुई है. वहीं, बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गये हैं. जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कव्जे में लेकर सोनीपत सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. अस्पताल में शव का पोस्टर्माटम होगा इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

वहीं, मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मर्डर केस दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस जांच जारी है. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के मुरथल में 28 साल का प्रवीण परचून की दुकान चलाता था. वो अपने दोस्तों के साध गांव के किसी युवक की बारात में उत्तर प्रदेश गया था. लेकिन आज उसका शव सोनीपत गांव मकीनपुर पलड़ा रोड के पास खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला.

शव मिलने से गांव के आसपास के इलाकों में भी सनसनी फैल गई. प्रवीण के सिर पर काफी गहरे निशान पाए गये हैं.. सूचना मिलते ही सोनीपत बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये सोनीपत सिविल अस्पताल भिजवा दिया. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि प्रवीण की हत्या किसने की है. परिजनों ने बताया की उसकी किसी के साथ कोई लड़ाई नहीं थी ना कभी किसी के साथ उसकी रंजिश रही. फिलहाल सोनीपत पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और सबूत जुटाने की कोशिश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांच से छह वाहन आपस में टकराए, करीब आधा दर्जन लोग घायल, दो की हालत गंभीर

बहालगढ़ थाना प्रभारी ऋषिकांत ने हत्या की जानकारी देते हुए बताया कि हमें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि गांव मकीनपुर और पलड़ा के खेतों के पास खदान पर एक युवक की डेड बॉडी पड़ी हुई है. मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो युवक के शव की पहचान प्रवीण निवासी मकीनपुर के रूप में हुई, मृतक मुरथल में परचून की दुकान चलाता था. शुक्रवार को ही वो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बारात में गया था. परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मर्डर केस दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: राजनीतिक हित साधने के लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं को राजस्थान सरकार बना रही निशाना- विश्व हिंदू परिषद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.