ETV Bharat / state

Theft in Sonipat: सोनीपत में चोरों के हौसले बुलंद! डाकघर में बुढ़ापा पेंशन के 6.80 लाख रुपये चोरी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 9:22 AM IST

Theft in Sonipat
सोनीपत में डाकघर में चोरी

सोनीपत जिले में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. सोनीपत के भटगांव में चोरी का नया मामला सामने आया है. चोरों ने भटगांव में डाकघर में रखे बुढ़ापा पेंशन के 6 लाख 80 हजार 300 रुपये पर हाथ साफ कर लिया है. डाकपाल की शिकायत पर सोनीपत सदर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. (Theft in Sonipat)

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं. आए दिन चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं ऐसे ही एक मामला सोनीपत के भटगांव स्थित डाकघर से सामने आया है. चोरों ने डाकघर में बुढ़ापा पेंशन के रखे 6 लाख ₹80300 रुपयों पर हाथ साफ किया है. डाकघर का कैश चेस्ट खराब होने के कारण कर्मचारियों ने पैसे एक लोहे की अलमारी में रख दिए थे. एक दिन की छुट्टी के बाद डाकपाल अगले दिन ऑफिस पहुंचे तो अलमारी खुली मिली और अलमारी से कैश गायब था, डाकपाल ने मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में भिगान टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

जानकारी अनुसार डाकपाल हरिओम ने पुलिस को बताया कि 11 अगस्त को सोनीपत प्रधान डाकघर से 10 लाख 20 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन वितरण और बचत बैंक निकासी के लिए ले गए थे. कुछ राशि बांटी जा चुकी थी, जिसके बाद बची हुई राशि 6 लाख 80,300 डाकघर में ही थे. डाकघर में कैश चेस्ट खराब होने के कारण राशि को बैंक में एक लोहे की बनी अलमारी में रख दिया गया था. डाकपाल ने बताया कि वह शाम 5:00 बजे बैंक की अलमारी का ताला लगा कर और सभी गेट अच्छी तरह बंद कर गए थे. 13 अगस्त की छुट्टी थी जब वह अलगे दिन यानी 14 अगस्त को पहुंचे तो मेन गेट का ताला बंद था. मेन गेट का ताला खोल कर अंदर गए तो देखा लोहे की अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे पैसे भी गायब थे.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ 35 लाख लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, कैश बरामद

जब डाकपाल ने अच्छी तरह चेक किया तो पता चला सभी दरवाजों की कुंडी भी टूटी हुई थी और जिस अलमारी में पैसे रखे थे, उसकी भी कुंडी टूटी हुई मिली. डाकपाल ने बताया कि, अलमारी में रखे 6 लाख 80 हजार 300 रुपये भी गायब थे. इसके बाद उन्होंने सबसे पहले मुख्य डाकघर सोनीपत के अधीक्षक को सूचित किया और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को चोरी की सूचना दी.

भटगांव डाकघर के डाकपाल की तरफ से शिकायत मिली है कि डाक खाने से चोरों ने ₹6,80,300 रुपये की चोरी की है. डाकपाल की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आगामी जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - एएसआई सुनील, जांच अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.