ETV Bharat / state

गोहाना में पराली जलाने पर किसानों पर जुर्माना, कृषि विभाग ने सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 6:48 PM IST

stubble burning in gohana
stubble burning in gohana

एनसीआर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के (delhi air pollution) स्तर के बावजूद किसान पराली जलाने (stubble burning in gohana) से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में कृषि विभाग की टीम ने गोहाना में पराली जलाने पर किसानों पर जुर्माना लगाया है.

सोनीपत: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण (delhi air pollution) लगातार बढ़ता जा रहा है. वायु प्रदूषण की ऐसी भयावह स्थिति होने के बावजूद भी किसान फसलों के अवशेष जला रहे हैं. ऐसे में कृषि विभाग की टीम एक्शन मोड में आती नजर आ रही है. जिसके चलते कृषि विभाग की टीम ने उपमंडल के अलग-अलग गांवों में फसलों के अवशेष जलाने पर 17 किसानों पर जुर्माना (penalty on stubble burning) लगा दिया है.

कृषि विभाग की टीम ने गोहाना में पराली जलाने पर (stubble burning in gohana) किसानों पर जुर्माना (penalty on farmers stubble burning) लगाते हुए 2500 रुपये (प्रति किसान) का चालान काटा. साथ ही ऐसा दोबारा करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. गौरतलब है कि विभाग की टीमों ने किसानों को फसलों के अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान व उसका प्रबंधन करने के प्रति जागरूक भी किया. उन्होंने किसानों को अवशेषों में डी-कंपोजर कैप्सूल डालकर खाद बनाने के लिए भी प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें- पलवल में लगा रोजगार मेला, कई ITI पास अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

कृषि विभाग के एसडीओ राजेंद्र महरा ने बताया कि देर रात को हरसैक के माध्यम से अलग-अलग गांवों से फसलों के अवशेष जलाने की सूचना मिल रही है. अभी तक 49 जगहों पर अलग-अलग आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. जिनमें से 17 किसान गोहाना में अपनी पराली जलाते हुए पाये गये. जिन पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी किया है और लगातार सभी किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील भी कर रहे हैं. किसानों में जागरूकता लाने के लिए कल ब्लॉक स्तर पर रैली का आयोजन भी किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

Last Updated :Nov 17, 2021, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.