ETV Bharat / state

पलवल में लगा रोजगार मेला, कई ITI पास अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 4:40 PM IST

पलवल जिले में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन (Rojgar Mela in Palwal) किया गया. इस दौरान पलवल व फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों ने आईटीआई पास अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर (ITI students employment) प्रदान किए.

Rojgar Mela in palwal
पलवल में रोजगार मेला

पलवल: प्रदेश में रोजगार के अवसर सुनियोजित करने के लिए बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. ये रोजगार मेला (job fair Palwal) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने पलवल में आयोजित किया. इस दौरान पलवल व फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों ने आईटीआई पास अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर (ITI students employment) प्रदान किए. नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया कि पलवल व फरीदाबाद क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों ने अपनी मांग आईटीआई पलवल की शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल को दी.

औद्योगिक इकाइयों को आईटीआई पास फिटर, वेल्डर, शीट मेटल, आरएसी, मशिनिस्ट, टर्नर व इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अभ्यर्थियों की रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के लिए जरूरत है. आईटीआई पास युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए हर महीने रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है, जिससे पलवल जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके. इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी प्रयास किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, 5 व्यक्ति घायल, एक की मौत

वहीं प्लेसमेंट अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि जॉब फेयर का उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है. पलवल, पृथला व फरीदाबाद क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयां रोजगार मेले में भाग लेकर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं. रोजगार मेले में स्पेयर थर्मल सिस्टम कंपनी के अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा एसी बस बनाई जाती है. कंपनी का मोटो है कि जो युवा आईटीआई पास हैं उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं.

रोजगार मेले के आयोजन से आईटीआई पास युवकों के चेहरों पर रौनक छा गई और रोजगार मेले में आई हुई विभिन्न इकाइयों के कंपनियों से अभ्यर्थियों को रोजगार मिलने की उम्मीद की किरण नजर आने लगी. आईटीआई पास युवक महेश कुमार ने बताया कि पलवल आईटीआई आरएसी ट्रेड से पास की है. रोजगार मेले में अनेक कंपनियां आई हैं, उन्हें उम्मीद है कि रोजगार मेले के माध्यम से उन्हें भी रोजगार प्राप्त होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.