ETV Bharat / state

गोहाना के गांव मोई हुड्डा में 200 एकड़ फसल जलमग्न, किसानों ने मांगा मुआवजा

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 7:06 PM IST

crop damaged in gohana
crop damaged in gohana

गोहाना के गांव मोई हुड्डा के किसान आज गोहाना एसडीएम से मिलने पहुंचे. उनकी मांग है कि नहर के पानी के कारण बर्बाद हुई फसल का उचित मुआवजा दिया जाए.

सोनीपत: गांव मोई हुड्डा में नहर के पानी के कारण किसानों की 200 एकड़ फसल जलमग्न हो गई. किसानों की मांग है कि जिन किसानों ने फसल बीमा नहीं कराया है उनको भी स्पेशल गिरदावरी करवाकर बर्बाद फसल का मुआवजा दिया जाए.

किसानों ने बताया कि जिस दिन से फसल की बिजाई की है उसके बाद बारिश से और ड्रेन के पानी की वजह से 200 एकड़ फसल इस वक्त पानी में खड़ी है जिसको लेकर उनको बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. हम सरकार से मांग करते हैं हमारी भी स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाए. इसको लेकर हमनें एसडीम को आज ज्ञापन दिया है.

गोहाना के गांव मोई हुड्डा में 200 एकड़ फसल जलमग्न, किसानों ने मांगा मुआवजा.

ये भी पढ़ें- गैंगरेप के फर्जी मामले में महिला गिरफ्तार, साथी एसआई फरार

किसान राजवीर का कहना है कि गांव में लगभग 200 एकड़ जमीन पानी में खड़ा होने की वजह से बिल्कुल खराब हो चुकी है. फसल बीमा किसानों ने नहीं कराया हुआ जिसके कारण सरकार से मांग है कि स्पेशल गिरदावरी करवाकर हमें उचित मुआवजा दिया जाए. इसी को लेकर आज गोहाना एसडीम को ज्ञापन दिया है.

वहीं किसान राजेंद्र का कहना है गांव के साथ लगती नहर के कारण साथ जमीन में फसल के अंदर पानी खड़ा हो चुका है क्योंकि नहर के साथ होने के कारण पानी का चोवा ऊपर आ चुका है और कुछ बारिश के कारण पानी खड़ा हुआ है. जिसके कारण फसल बिल्कुल खराब हो रही है.

ये भी पढ़ें- जींद में नशा मुक्ति केंद्र के बाहर खुलेआम बेची जा रही चरस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.