ETV Bharat / state

Amit Shah visit Haryana: आज हरियाणा में चुनावी शंखनाद करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 10:40 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से जुटी है. आज हरियाणा के सिरसा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सूबे में चुनावी शंखनाद करेंगे. गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, संरपंच, किसानों और आम आदमी पार्टी नेताओं के विरोध को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इतजाम किए गए हैं. (Amit Shah visit Haryana)

Amit Shah visit Haryana
सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली

सिरसा: बीजेपी मिशन 2024 में अभी से जुट गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे. अमित शाह हरियाणा के सिरसा जिले में आज चुनावी रैली का आगाज करने जा रहे हैं. हालांकि अमित शाह की रैली का विरोध करने के लिए विपक्षी दल भी तैयार हैं. रैली में किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके के लिए करीब 25 आईपीएस और 3 हजार पुलिसकर्मियों तैनात हैं. इसके अलावा डॉग स्क्वायड भी तैनात हैं.

Amit Shah visit Haryana
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ये भी पढ़ें: Amit Shah Rally In Sirsa: हरियाणा में अमित शाह की रैली आज, सरपंचों, किसानों और AAP ने किया बहिष्कार का ऐलान

बता गें कि रैली स्थल पर कुल तीन मंच बनाए गए हैं. मुख्य मंच पर गृह मंत्री अमित शाह, सीएम मनोहर लाल के अलावा कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे. वहीं, मुख्य मंच के साथ ही एक और मंच बनाया गया है. जानकारी के अनुसार रैली स्थल पर जर्मन वाटर हैंगर लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि जर्मनी से एक्सपोर्ट इन वाटर हैंगरों के जरिए मंडी में बने दो बड़े शेड के बीच के क्षेत्र को कवर किया गया है. ताकि बारिश होने पर कोई परेशानी न हो.

  • माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी का हरियाणा की भूमि पर हार्दिक अभिनंदन pic.twitter.com/nKvAfVkp5f

    — Manohar Lal (@mlkhattar) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Amit Shah Rally in Sirsa: रैली से पहले विपक्षी पार्टियों और किसान नेताओं को थमाए नोटिस, जानें पूरा मामला

बता दें कि हरियाणा के किसान, सरपंच और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली का विरोध करने का ऐलान कर चुके हैं. सिरसा में अमित शाह की रैली का विरोध करने के लिए किसानों ने सिरसा जाट धर्मशाला, सरपंचों ने दबड़ा गांव और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय के सामने बैठक कर रणनीति बनाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.