ETV Bharat / state

Amit Shah Rally in Sirsa: रैली से पहले विपक्षी पार्टियों और किसान नेताओं को थमाए नोटिस, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 6:11 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह की रैली से पहले विपक्षी पार्टियों के नेताओं और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रशासन की ओर से नोटिस (Sirsa administration notice to farmer leaders) भेजे गए हैं. इन नोटिस ने सिरसा की सियासत का पारा बढ़ा दिया है.

Sirsa administration notice to farmer leaders
रैली से पहले विपक्षी पार्टियों और किसान नेताओं को थमाए नोटिस

सिरसा: देश के गृह मंत्री अमित शाह की सिरसा में रैली होने जा रही है. 18 जून को सिरसा की अनाज मंडी में रैली होनी है. एक तरफ जहां रैली को कामयाब करने में भाजपा नेता जमकर पसीना बहा रहे हैं तो वहीं दूसरी और अमित शाह की रैली से पहले कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, किसान नेताओं और सरपंचों को प्रशासन की तरफ से मिले नोटिस ने सिरसा का सियासी पारा बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें : 18 जून को सिरसा में होगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली, डीजीपी ने लिया तैयारियों का जायजा

जानकारी के अनुसार सिरसा जिले की अलग अलग एसडीएम कोर्ट से तमाम लोगों को नोटिस भेजकर 15 और 16 जून को पेश होने के लिए कहा गया है. नोटिस में लिखा है कि ये लोग शांति भंग कर सकते हैं. नोटिस कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा और उनके पुत्र मोहित शर्मा, इसके अलावा आप नेता कुलदीप गदराना, हैप्पी रानिया सहित कई सरपंचों और किसान नेताओं को भेजे गए हैं.

नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा और उनके पुत्र मोहित शर्मा ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. हमारी तरफ से इस कार्यक्रम का विरोध करने का कोई ऐलान नहीं किया हुआ था. वे शहर में कई मुद्दों को निरंतर उठाते रहते हैं. उन्होंने एसडीएम कोर्ट में नहीं जाने की बात कहते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन उन्हें गिरफ्तार करना चाहे तो वे कर लें. अगर नजरबंद करना है तो कर लें.

ये भी पढ़ें : हरियाणा के सरपंच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सिरसा दौरे का करेंगे बहिष्कार, जानें क्या है वजह

वहीं मोहित शर्मा ने कहा कि उनका परिवार सदैव सिरसा जिले की समस्याओं को उठाता रहता है. उन्होंने भी गृह मंत्री अमित शाह की सिरसा में रैली का विरोध करने का कोई ऐलान नहीं किया है. वे अपने तय कार्यक्रम पहले से कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सरकार बौखला गई है. इसलिए उन्हंे नोटिस भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे नोटिस से डरने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें : BJP Mission 2024: हरियाणा में भाजपा का चुनावों को लेकर मंथन, सांसदों से पूछी गई उनके मन की बात

आम आदमी पार्टी नेता कुलदीप गदराना ने कहा कि नोटिस भेजना तानाशाही है. वे हमेशा से जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं. वे सिरसा प्रशासन का नोटिस मिलने से दबने वाले नहीं है. वहीं भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह का कहना है कि उन्हें भी सिरसा प्रशासन की ओर से नोटिस भेजे गए हैं. नोटिस भेजकर उन्हें डराने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिरसा में गृह मंत्री की रैली को फ्लॉप होते देख नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.